गाजियाबाद

खुद बेटे ने ही अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बाप को उतारा मौत के घाट

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र की गरिमा गार्डन कॉलोनी में 6 दिन पूर्व में हुई।एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के मामले में थाना साहिबाबाद पुलिस ने उसके बेटे और उसके दो दोस्तो को गिरफ्तार किया है। यह हत्या बेटे ने अपने पिता की अय्याशी और फिजूलखर्ची के चलते प्रॉपर्टी को सस्ती मंदी बेचे जाने पर गुस्साए खुद उसके बेटे ने अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार आरोपी की निशान देही पर बरामद कर लिए हैं। एसपी सिटी डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 6-7 अक्टूबर की रात को गरिमा गार्डन कॉलोनी में धारदार हथियार से करीब 50 साल के अख्तर नाम के व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया गया था, जिसकी बाद में उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले में गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष साहिबाबाद को हत्या का शीघ्र खुलासा करने और आरोपियों को कानून के हवाले करने के दिशा निर्देश दिए थे। इस हत्या के विवेचना के दौरान पता चला कर मृतक अख्तर का बेटा मुजम्मिल की गतिविधियां संदिग्ध है। उसकी गतिविधियों पर पुलिस ने अपने मुखबिर द्वारा नजर बनाए रखी गई तथा मुजम्मिल को गरिमांजलि स्कूल के पास से रविवार की रात में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार मुजम्मिल पुत्र अख्तर निवासी मकान नंबर 258 ब्लॉक ई गरिमा गार्डन ने यह हत्या अपने साथी सुंदर पुत्र अब्बास अली निवासी 917 ईदगाह के सामने पसोंडा गांव तथा नईम खान और भिंडी पुत्र तनवीर खान निवासी 482 पसोंडा निकट चांद मस्जिद गाजियाबाद की मदद से की थी। पूछताछ में मुजम्मिल ने बताया कि उसका पिता अय्याश किस्म का व्यक्ति था और उसे कई महिलाओं से अवैध संबंध थे। इसलिए अय्याशी के लिए वह घर की कीमती संपत्ति को बेचता जा रहा था। इससे परेशान होकर के उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पर प्राणघातक हमले चाकू दराती और कुल्हाड़ी से किए थे । जव उसे लगा कि पिता मर गया है तो वे भाग गये थे। लेकिन वह कई दिन अस्पताल में जिन्दा रहा। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार ईदगाह के पीछे कब्रिस्तान से बरामद कर लिए हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष साहिबाबाद जितेंद्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी तुलसी निकेतन सलाउद्दीन एसआई रतन सिंह तथा कांस्टेबल रिशिपाल भाटी एवं पवन कुमार की विशेष रूप से भूमिका रही। आरोपियों से पुलिस ने एक चाकू एक कुल्हाड़ी तथा एक तेज धारदार दराती बरामद की है।

Related Articles

Back to top button