उत्तरप्रदेश

सिक्यॉरिटी गार्ड की मौत पर पेपर मिल में हंगामा, मुआवजे के आश्वासन पर उठाया परिजनो ने शव

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र में भोपा रोड पर दिन निकलते ही एक पेपर मिल में शव रखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया,हंगामे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही ग्राम प्रधान भी पहुंचे मोके पर काफी जद्दोजहद के बाद पेपर मिल मालिकों द्वारा मुआवजे के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने बिना पुलिस कार्यवाही के शव को उठाया और अपने घरों को चले गए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार
जनपद मु0 नगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित एक पेपर मिल में सिक्यॉरिटी गार्ड के पद पर मौहल्ला अमित विहार कूकड़ा निवासी मांगे राम पुत्र होराम उम्र 59 वर्ष कार्यरत था।बताया जाता है की बीती देर शाम अचानक फैक्ट्री में ही डियूटी के दौरान मांगेराम की तबियत अचानक बिगड़ गई जिसे अन्य गार्डों द्वारा तुरन्त ही इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर परिजनों को इस मामले की जानकारी दी।जानकारी मिलने पर परिजन मोके पर पहुंचे और मृतक को रात में ही अपने घर ले आये तथा मिल मिल मालिकों से आर्थिक मदद की बात कही ।

परिजनों का आरोप है की मिल मालिक जब सुबह तक भी मृतक के घर नही पहुंचे तो गुस्साए परिजनों ने दिन निकलते ही पेपर मिल में जा शव मिल में रखते हुए जमकर हंगामा किया और मिल मालिकों को मोके पर बुलवाने की बात कही बताया जाता है की मृतक की चार पुत्री एंव एक पुत्र है जबकि घर में मृतक से आलावा कोई काम करने वाला नही रहा।काफी जद्दोजहद के बाद मिल मालिक मिल में पहुंचे और मृतक के परिजनों से बात चीत की और मामला मुआवजे पर आ गया जिसमे मिल की तरफ से मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद मृतक के परिजन शव लेकर बिना पुलिस कार्यवाही के अपने घरों को लौट गए।

Related Articles

Back to top button