उत्तरप्रदेश

दिनदहाड़े बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफ कारोबारी को गोली मारकर दिया बड़ी लूट को अंजाम

आस पास के दुकानदारों ने घायल सर्राफ कारोबारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती व्यापारियों में भारी रोष।

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में पुलिस के खौफ से बेखौफ बदमाशो ने दिया एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम पुलिस के लाख मंसूबे के बाद भी जिले में बदमाशों के अंदर  जरा भी नजर नही आ रहा पुलिस का खौफ कभी रेलवे रोड पर युवकों से लूट हो जाती है तो कभी शहर के बाहरी छोर पर पेट्रोल पम्प सेल्समेनो को आतंकित करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है तो कभी युवतियों से मोबाईल छीन लिए जाते है और अब दिन दहाड़े सर्राफ को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है जनपद में ट्रिपल राइडिंग पर भी पुलिस लगाम नही लगा पा रही है इस बार भी एक बाईक पर सवार तीन चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।बता दें बुधवार की दोपहर थाना नई मंडी क्षेत्र के बालाजी धाम मंदिर रोड पर स्थित श्री मनमोहन जेवलर्स पर दुकान मालिक अमरीश गोयल बैठे थे।तभी एक बाईक पर सवार तीन चार बदमाश उक्त दुकान पर पहुंचे और व्यापारी को आतंकित लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना करते एसएसपी अभिषेक यादव

अगर आस पास के दुकानदारों की माने तो बदमाशों ने हेलमेट और मुँह पर कपड़ा लपेट रखा था जैसे ही बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया तभी व्यापारी द्वारा शोर मचा दिया और भाग रहे बदमाशों के पीछे भागने का प्रयास किया जिस पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी।व्यापारी के शोर मचाए जाने पर आस पास के दुकानदारों ने भी बदमाशों का पीछा करना चाहा मगर हथियारों के सामने वे बेबस नजर आये और बदमाश वारदात को अंजाम देकर मोके से फरार हो गये।आस पास के दुकानदारों की माने तो बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है और चारों एक ही बाईक पर सवार होकर फरार हो गए।शोर शराबा होने पर घटना स्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी तथा सूचना मिलते ही व्यापारी नेताओं का भी मोके पर जमावड़ा लग गया।उधर आस पास के दुकानदारों ने किसी तरह घायल सर्राफ को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी ।

घटना के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी सतपाल अंतिल

सूचना मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया आनन फानन में घटना स्थल पर थाना नई मंडी पुलिस ,क्राईम ब्रांच ,डॉग स्क्वैड टीम सहित पुलिस के बड़े अधिकारी भी मोके की और दौड़े और मामले की जानकारी हासिल कर जाँच पड़ताल में जुट गए ।
यहां व्यापारियों ने बताया की जनपद में बीते कई दिनों से लूट छीना झपटी की कई वारदातें हो चुकी है जहां एक तरफ भोपा रोड पर पेट्रोल पम्प सेल्समेनो से लूट, भोपा रोड पर ही बीती देर रात्रि में एक युवती से मोबाईल लूट,थाना सिविल लाईन क्षेत्र के रेलवे रोड पर ही दो युवकों से हजारों रुपये की लूट की घटनाओं को भी बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया था और अब यह सर्राफ व्यापारी से लूट की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है यहां पहुंचे व्यापारियों में व्यापारी नेता संजय मित्तल , अतुल जैन, शरद गोयल, मोहन सिंह , मोहन बंसल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button