गाजियाबाद

इनाम घोषित होते ही पूर्व लिंक रोड थाना प्रभारी लक्ष्मी चौहान ने मेरठ कोर्ट में किया,सरेंडर

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। लिंक रोड थाने में तैनात रही पूर्व इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान 70 लाख रुपए गबन मामले में फरार चल रही आज सुबह इनाम घोषित होते ही मेरठ के एंटी करप्शन कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह द्वारा थाना लिंक रोड से 70 लाख के गबन में फरार चल रहे सभी आरोपियों के घर कुर्की करने के नोटिस चस्पा दिया गया है। जैसे ही थाना लिंकरोड में तैनात रहीं पूर्व इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान को पता चला कि उन पर व उनके सभी फरार साथियों एसएसपी गाजियाबाद ने 25 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। इनाम घोषित होने की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान ने व एक सिपाही ने मेरठ की अदालत में अपने आप को सरेंडर कर दिया। अदालत ने सभी को 14 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया है। इन सभी पर लिंक रोड थाने से 70 लाख रुपये गबन करने के मामले मु0अ0स0 422 /19 धारा 409 ipc व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम दर्ज है। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार थे। पुलिस अब इन सभी की कुर्की करने वाली थी। इसके चलते इन सभी के घरों पर कुर्की किए जाने से आदेश चस्पा किए गए हैं। शेष सभी फरार आरोपी कुर्की से बचने के लिए कभी भी अदालत में अपने आपको सरेंडर कर सकते हैं। पुलिस इनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Related Articles

Back to top button