महंगा शौक व गर्लफ्रेंड पर पैसा खर्च करने के लिए करते थे लूटपाट, तीन लुटेरे गिरफ्तार
अनजान लोगों को लूट का माल बेचने से पुलिस की गिरफ्त से रहते थे,दूर

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद थाना पुलिस ने सोमवार को राहगीरों से लूटपाट करने वाले 3 लुटेरों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 13 मोबाइल और एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वह महंगा शौक व अपनी प्रेमिकाओं का खर्च चलाने के लिए एनसीआर में सूनसान इलाकों से गुजरने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे। और राहगीरों से लूटे मोबाइल व अन्य सामान को अंजान व्यक्तियों को अच्छी कीमतों में बेचते थे। पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
साहिबाबाद थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया, कि सोमवार को शालीमार गार्डन से शहीद नगर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान 3 शातिर लुटेरों को पकड़ा है। इनकी पहचान दिल्ली निवासी सलमान, शालीमार गार्डन निवासी राहुल और बिजनौर निवासी फुरकान के तौर पर हुई है। इनके कब्जे से पुलिस ने राहगीरों से लूटे गए 13 मोबाइल और एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ मेें आरोपियो ने बताया कि वह एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों को निशाना बनाकर उनका मोबाइल लूटकर भाग जाते थे, और पुलिस के डर से अंजान लोगों को मोबाइल बेचा दिया करते थे।आरोपियो ने बताया कि वह न तो किसी परिचित व्यक्ति को मोबाइल बेचते थे और न ही खुद मोबाइल इस्तेमाल करते थे। जिसके चलते पुलिस की सर्विलांस टीम उन्हें नहीं तलाश पाती थी। आरोपी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस तीनों आरोपियो का अपराधिक रेकाॅर्ड खंगाल रही है।