Breaking Newsउत्तरप्रदेश

रेलवे रोड पर बने गड्ढों को आमजन ख़ुद भरकर लोगों को चोटिल होने से बचाकर कर रही, नेक काम

रोज हो रहे, स्कूल जाने वाले छात्र व बाइक और स्कूटी सवार चोटिल

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। शहर के रेलवे रोड पर बने गहरे गहरे गड्ढों के कारण हर रोज बाईक, स्कूटी,रिक्शा एंव साईकिल सवार लोग इन गड्ढों के कारण चोट लगने से हो रहे थे घायल इन सब के बीच आस पास के दुकानदार भी अपना काम छोड़कर घायलों की मदद करने के उद्देश्य से उन्हें तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजते भेजते थक चुके थे।

यहां तक की दुकानदारों द्वारा इन गड्ढो की शिकायत पुलिस ,नगरपालिका टीम एंव शोशल मिडिया के सहारे भी की गई ताकि ये गड्ढे भर जाएं और लोग चोटिल होने से बच जाएँ लेकिन कहीं भी सफलता नही मिलने पर आस पास के दुकानदारों ने एकता का परिचय देते हुए खुद के चंदे से इन गड्ढों को भरकर एक अनोखी मिसाल पेश की है।यहां सुमन मोटर के सतीश मलिक और कार किंग के सलीम , सहित आस पास के दुकानदारों ने श्रम दान करते हुए जहां इन गड्ढों में रोड़ी सहित सीमेंट डालकर इन्हें भरा है वहीं इनके द्वारा शहर की जनता को आपसी भाई चारे का भी सन्देश दिया है ।

आस पास के दुकानदारों का कहना है की इस रेलवे रोड से जिला पंचायत अध्यक्षा सहित तमाम पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों सहित नगर पालिका अध्यक्ष एंव अन्य अधिकारी कर्मचारी हर समय यहां से निकलते है लेकिन लग्जरी गाड़ियों में घूमने वाले इन सभी लोगों को यह गड्ढे शायद दिखाई नही दे रहे थे जिन्हें आज हम लोगों ने स्वम के चंदे से भरकर इस सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया है।जबकि योगी सरकार के सख्त आदेश थे की नवम्बर माह तक प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त की जाये लेकिन शायद जनपद में पी डब्लू डी और नगर पालिका सहित सम्बंधित विभाग आँखें मूंदे बैठे हैं।।

Related Articles

Back to top button