गाजियाबाद

इंदिरापुरम थाने से फरार पूर्व एसएचओ व एसआई पर मेरठ एंटी करप्शन कोर्ट ने किया, गैर जमानती वारंट जारी

एसएसओ सहित दोनों एस आई पर कप्तान ने किया था 25-25 हज़ार का इनाम घोषित

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके के सेक्टर 4 में बने होटल में चल रहे जुए पकड़े गए।

जुआरियों से बरामद रकम गबन करने के मामले में आरोपी इंदिरापुरम थाने के पूर्व एसएचओ और दो एस.आई के खिलाफ शनिवार को मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। मामले के विवेचक सी.ओ साहिबाबाद डॉ.राकेश कुमार मिश्रा का कहना तीनो आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तारी होने की संभावना है। इससे पहले गुरुवार को जिले के कप्तान सुधीर कुमार सिंह ने तीनों आरोपी पुलिस कर्मियों पर 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर दी थी।

लाखों रुपए के गबन में थानाध्यक्ष दो दरोगा पर मेरठ एंटी करप्शन कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट
बता दें कि इंदिरापुरम थाने के पूर्व एसएचओ दीपक शर्मा, पूर्व शिप्रा चौकी(इंदिरापुरम) प्रभारी एस.आई संदीप कुमार और वैशाली चौकी में तैनात एस.आई सचिन को एसएसपी ने जुए की बरामद रकम में घपला करने के आरोप में बीते 10 नंबर को निलंबित कर दिया था। तीनों के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

Related Articles

Back to top button