उत्तरप्रदेश

सपा एमएलसी संजय मिश्रा का सपा कार्यालय पर भव्य स्वागत

खबर वाणी सदर सैफी

पीलीभीत। सपा एमएलसी संजय मिश्रा ने नि.जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव के साथ शिक्षक क्षेत्र के निर्वाचन हेतु, मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने की बनाई रणनीति ।
आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर नि.जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव की अध्यक्षता में एक आकस्मिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें लखनऊ से मुख्य अतिथि के रूप में आए एमएलसी संजय मिश्रा का पार्टी कार्यालय पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।एमएलसी संजय मिश्रा जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में 6स्नातक एवं 5शिक्षक क्षेत्रों के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने की प्रक्रिया चल रही है, उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग मतदाता सूची में आने के पात्र हैं, उनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवाऐं जाएं, मिश्रा ने कहा कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने की तिथि बड़ाकर 20 नवम्बर 2019 कर दी गई है ।
नि.जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आगे आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है,प्रदेश में 2022में फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव जी के किए गए विकास कार्यों को अपना बताकर भाजपा जनता को धोखा देने का काम कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता अब सब समझ चुकी है और 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को हटाने का मन बना चुकी है ।
बैठक को समाजवादी शिक्षक प्रकोष्ठ के नि.जिलाध्यक्ष संजय पाण्डे,डा. राममूर्ति गंगवार, अनिल कश्यप,इम्तियाज अल्वी,अरूण वर्मा, देवनन्दन प्रजापति, रूपराम कश्यप, निरन्जन गंगवार, प्रदीप सोनकर, रिंकू पाण्डे, सुरेश भैया, मेवाराम वर्मा, राम औतार वर्मा, बाबू राम सागर, वलीशेर खां,जमाल शाह,बलकार सिंह,अनूप गुप्ता, इन्द्र देव गंगवार, अमित अग्रवाल मो.फिरोज,नीरज कुमार, सुरेश कश्यप, कौशल किशोर, उस्मान मलिक, राजकुमार भोजवाल, मानसिंह यादव, विक्की, शक्ति गुप्ता, कमलेश परिहार, गीता गुप्ता, अदील अहमद,मा.सखावतउल्ला, शर्फुद्दीन नूरी, शिराज अहमद ,राजीव वर्मा, नरेन्द्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये बैठक का संचालन शिक्षक प्रकोष्ठ के नि.जिलाध्यक्ष संजय पाण्डे ने किया

Related Articles

Back to top button