इस साल हज कमेटी ऑफ इंडिया पूरा प्रयास करेगी कि,आला हजरत हज हाउस से हज यात्रा की जाएगी शुरू
हज हाउस के मेंटिनेस व सुंदरता के लिए दो करोड़ रुपए दिए गए :- मौ० इरफान अहमद

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। हिंडन नदी किनारे बने आला हजरत हज हाउस का हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य मोहम्मद इरफान अहमद ने हज हाउस का निरीक्षण किया। और हज हाउस की बिगड़ती स्थिति का भी जायजा लिया। जानकारी के अनुसार मोहम्मद इरफान अहमद सदस्य हज कमेटी ऑफ इंडिया ने बताया कि पिछली सरकार में बने आला हजरत हज हाउस को मात्र एक खूबसूरत इमारत बना कर खड़ा कर दिया गया था। और पिछली सरकार के मंत्री एफ आई आर का शतक लगा चुके उन्होंने हज कमेटी के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया है केंद्र में प्रदेश में भाजपा सरकार होने के चलते भाजपा के अल्पसंख्यक के अध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी में गाजियाबाद में खूबसूरत इमारत आलाहजरत हज हाउस का मुद्दा उठाया और हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज हाउस को मेंटेनेंस व और भी खूबसूरत करने के लिए दो करोड़ रुपए भी दिए है। मोहम्मद इरफान ने बताया कि एनजीटी ने गाजियाबाद के हिंडन नदी किनारे बने आला हजरत हज हाउस पर एसटीपी का कार्य ना होने के कारण सुचारु रुप से रोक लगा दी थी जिसके कारण हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस कार्य को सुचारू रूप से चालू करने के लिए तीन करोड़ रुपए का अनुदान किया था बता दें कि कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश नगर निगम द्वारा हज हाउस का कार्य किया जा रहा था। बुधवार को मोहम्मद इरफान अहमद ने आलाहजरत हज हाउस को उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी को सौंप दिया है कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश हज हाउस के प्रोजेक्ट मैनेजर डीके भारद्वाज सीनियर रेजिडेंट इंजीनियर मोहित वर्मा के नेतृत्व मैं उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के एक्सक्यूटिव ऑफिसर राहुल शुक्ला व डिप्टी एक्सक्यूटिव ऑफिसर हेड तनवीर अहमद को आलाहजरत गाजियाबाद के हज हाउस के सारे कागजात सौंप दिए गए हैं।