उत्तरप्रदेश

गुड़ मंडी में गुड़ व्यापारी बैठे अनिश्चितकाल धरने पर, मंडी अधिकारीयों सहित गुड़ माफियाओं पर लगाया मंडी शुल्क एंव राजस्व चोरी का आरोप

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में हजारों कोल्हू होने के बावजूद भी गुड़ मंडी में नही आ रहा है गुड़
गुड़ मंडी के पल्लेदार और व्यापारी भूखे मरने की कगार पर।
व्यपारियो का आरोप है की गुड़मंडी के सरकारी कर्मचारी अवैध वसूली कर दूसरे राज्यों में गुड़ माफियाओं संग मिली भगत कर गुड़ को करवाते है सप्लाई एक तरफ मंडी शुल्क की चोरी तो वहीं दूसरी तरफ इस कार्य से सरकार को हो रहा है भारी राजस्व का नुकसान।गुस्साए व्यापारियों ने कहा की आखिरकार कोन जिम्मेदार है इस मामले में जो सरकार को नुकसान पहुचाकर अपनी जेब गर्म कर रहा है।व्यापारियों का कहना है की प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से लगा चुके गुहार लेकिन बावजूद इसके नही हो रही कार्यवाही।

व्यापारियों ने कहा की जिला प्रशासन सहित प्रदेश के मुखिया तक लगा चुके है अपनी गुहार आखिर कब होगी इन गुड़ माफियाओं पर कार्यवाही।व्यापारी बोले जब तक हमारी मांगे नही मानी जाती तब तक चलेगा गुड़ मंडी में अनिश्तिकालीन धरना प्रदर्शन।इस धरना प्रदर्शन में मुख्यत रूप से हरिशंकर मुंदड़ा, व्यापारी नेता संजय मित्तल, श्याम सिंह सैनी, सुरेन्द्र बंसल अरुण खंडेलवाल, क्रष्ण चन्द मूंदड़ा, संजय , नितिन,राजेश गोयल , श्याम सुंदर, अमरीश , जगदीश सिंह, विनोद कुमार, कमरूदीन, काकन सहित सैंकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button