गाजियाबाद

श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में जीवन विकास प्रोग्राम का किया गया आयोजन

खबर वाणी वैभव शर्मा

गाज़ियाबाद। के सबसे बड़े गर्ल्स स्कूल में से एक श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में अन्वेषण नामक थीम बेस्ड प्रोग्राम आयोजित किया गया है । स्कूली छात्राओं को बेहद दिलचस्प और आकर्षक तरीके से पृथ्वी पर जीवन के विकास को समझाया गया है। पृथ्वी को बचाने की प्रेरणा भी इस प्रोग्राम के जरिये स्कूली छात्राओं को दी गई है। यहां स्कूली छात्राओं ने अपनी पृथ्वी पर जीवन आगाज और विकास के साथ ही आधुनिक जीवन औऱ विज्ञान के विकाश के क्रम को स्टेज पर नृत्य ओर नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया है।

कार्यक्रम में भाग लेती छात्राएं

गाज़ियाबाद के इस बालिका विद्यालय की 525 छात्राओं ने जीवन और विज्ञान की प्रगति को बड़े ही मनमोहक ओर संगीतमय ढ़ंग के साथ प्रस्तुत किया । इसरो के द्वारा कामयाब चंद्रयान के बाद हाल में भेजे गए मंगलयान के मिशन को भी प्रस्तुत किया । स्कूल की प्रिंसिपल पूनम शर्मा का कहना है हम प्रथ्वी पर रहने वाले लोग दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलाश में जुटे हैं लेकिन अपनी प्रथ्वी का ध्यान नहीं रख रहे है , बढ़ना अच्छा है मगर जिस प्रथ्वी पर हम रहते है उसे बचाना सबसे जरूरी है । इसी सन्देश को स्कूली छात्राओं द्वारा लोगो तक पहुचाने का यह प्रयास किया गया है।

Related Articles

Back to top button