गाजियाबाद

जीत कुनेडो खेल में भावी पीढ़ी का भविष्य सुनहरा और सुरक्षित :- ईश्वर मावी

भाजपा नेता ईश्वर मावी जीत कुनेडो चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल।

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने लोनी के चौधरी प्रकाश चंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल पावी में यूपी स्टेट जीत कुनेडो द्वारा आयोजित तीसरी इंटर स्कूल चैंपियनशिप का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया।प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैंपियनशिप में 22 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि खेलों में भारत की भावी पीढ़ी का भविष्य सुनहरा है लोनी के खिलाड़ियों ने खेलों के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाई है उन्होंने विभिन्न खेलों में पदक जीत कर क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया है जीत कुनेडो जैसे खेलों में भी देश के नौजवान अपना भविष्य बना रहे हैं उन्होंने कहा कि लोनी की मनीषा बैंसला ने जीत कुनेडो में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल सहित अनेक पदक जीत कर लोनी व देश का नाम रोशन किया है।

प्रतियोगिता के आयोजक प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर पुरुष एवं महिला वर्गो की टीमों ने भाग लिया।
चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग की सीपीसी स्कूल की टीम प्रथम,राजेश्वरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम द्वितीय व गोल्डन गेट स्कूल स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर विजेता रही।जूनियर वर्ग में कोणार्क विद्यापीठ स्कूल, चेतना कोनवेंट स्कूल व जेआर इंटरनेशनल स्कूल की टीमें विजेता रहीं।भाजपा नेता ईश्वर मावी व संत शिवजी महाराज ने संयुक्त रूप से विजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर विशेष अतिथि संत शिवजी महाराज, सीपीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चैयरमैन देशपाल सिंह, जीत कूनेडो के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद रहीस सलमानी, जीत कुनेडो की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीषा बैंसला, प्रधानाचार्य कपिल शर्मा, उत्तर प्रदेश जीत कुनेडो के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रवेश अग्रवाल, उपप्रधानाचार्य आरके सिंह, देवेन्द्र कुमार चैयरमैन कोणार्क विद्यापीठ स्कूल, संगीता चौधरी प्रिंसिपल सीआरएस स्कूल, जय नारायण चेयरमैन जेआरआई पब्लिक स्कूल, शशि चौधरी, दिनेश गुर्जर, अशोक भाटी, संतोष ढाका व प्रभा सिंघल प्रिंसिपल गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल सहित सैकड़ों खिलाड़ी व स्थानीय लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button