विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने एसएसपी को सौपा ज्ञापन
एसएसपी से कहा दोषियों को जल्द भेजा जाए जेल

खबर वाणी अली खान नहटौरी
ग़ाज़ियाबाद। लोनी में हुई जान लेवा हमले व मारपीट की घटना के संदर्भ में रविवार को संघर्ष समिति द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ियाबाद से मुलाकात कर ज्ञापन दिया तथा अवगत कराया गया कि दोषियों पर रासुका लगाई जाए तथा जल्द से जल्द सभी दोषियों की गिरफ्तारी हो। लोनी मे कर्मचारियों अधिकारियों के बीच काफी रोष और भय व्याप्त है तथा सरकार की मांस अनुरूप आसान क़िस्त योजना को सफल बनाने के लिए कैम्प लगाने व गांव में प्रचार प्रसार करने मे भयभीत हो रहे है। जिसके सापेक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमनें 10 में से 3 लोगों की गिरफ्तारी करा चुके हैं तथा शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे साथ ही रासुका लगाने के लिए स्वयं प्रयास कर दोषियों पर रासुका भी लगवाई जाएगी।
साथ ही जिस गांव में कैम्प लगाए जाएंगे वह पर उचित पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। पुलिस विभाग को 72 घंटे का समय देते हुए हम कल से शाम 4:00 से 5:00 के बीच में चीफ ऑफिस कार्यालय पर विरोध सभा करेंगे। 3 दिन के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा कि सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। दोषियों के ऊपर रासुका लगाने की कार्यवाही की जाए। संघर्ष समिति के पदाधिकारी प्रभात सिंह,योगेंद्र लाख,रामनारायण,आशीष अस्थाना,अवदेश कुमार,उमाकांत शर्मा ,अंशुल राठी,रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।




