उत्तरप्रदेश

बंद पड़े घर को चोरों ने खंगाला,चोरों ने लाखों की नगदी व कीमती माल पर किया हाथ साफ

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने की जाँच पड़ताल शुरू

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में जहां एक तरफ भयंकर ठंड पड़ रही है जिसके चलते लोगों का घर से निकलना भी दुश्वार हो चला है धुंद और ठंड के चलते लोग जल्दी ही अपने अपने घरों में दुबक जाते है।तो वहीं दूसरी और बदमाश और चोर उचक्कों की भी इस ठंड में मौज आ रही है जिसके चलते अब चोर कॉलोनियों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने में सक्रिय हो गए हैं।ताजा मामला जनपद मु0 नगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला शांति नगर कॉलोनी का है जहां बीती देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला और बन्द मकान में चोरी करते हुए एक पल्सर बाईक , एक लाख तीस हजार की नगदी सहित कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया है मकान मालिक को घटना का तब पता चला जब वे लोग सुबह सवेरे अपने मकान पर पहुंचे।भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा निवासी और हाल में मोहल्ला शांति नगर में रह रहे अशोक राठी पुत्र लाखन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की वह परिवार सहित नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला शांति नगर में ज्ञानेन्द्र सिंह के मकान में किरायदार के रूप में रह रहे है।पूरा मकान उन्ही ने किराये पर ले रखा है तथा बीते दो तीन दिनों से वे परिवार सहित दिल्ली अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे।आज जब सुबह सवेरे वे परिवार सहित लौटे तो घर में चोरी होने का पता चला और ताले अलमारी टूटी हुई मिली।

चोरी के बाद बिखरा पड़ा घर का सामान

चोरी की घटना से मौहल्ला वासी भी घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और पीड़ित ने घटना की सूचना अपने परिचित सहित पुलिस को भी दी।सूचना मिलते ही यूपी 100/112 सहित स्थानीय चौकी इंचार्ज भी घटना स्थल पर पहुंचे जहां सभी ने देखे की अज्ञात चोरों ने बन्द मकान को पूरी तसल्ली से खंगाल रखा है।पीड़ित ने बताया की अज्ञात बदमाश एक पल्सर बाईक सहित कीमती कपड़ों और लाखों की नगदी पर किया हाथ साफ कर गए हैं।आनन फानन में पुलिस के आलाधिकारियों को भी घटना की सूचना दी गई।घटना स्थल पर पहुंची नई मंडी पुलिस ने डॉग स्क्वैड और फिंगर प्रिंट टीम की मदद लेकर अपनी जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच करती हुई

वहीं बताया जा रहा है की घटना की सूचना मिलने के कई घन्टों बाद थाना प्रभारी नई मंडी पहुंचे और अधीनस्थो से घटना की जानकारी हासिल की तो वहीं थाना प्रभारी के लेट पहुँचने पर मौहल्ला वासियों में अच्छा खासा रोष देखने को मिला है लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा की यहां पुलिस एक आद बार हूटर मारकर चली जाती है और दोबारा नही आती यहां पुलिस की रात्रि गस्त नाकाफी हो रही जिसके चलते बदमाश और चोरों को अच्छा खासा मोका मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button