उत्तरप्रदेश

पुलिसिया अंदाज में नकाबपोश चार बदमाशों ने गन पॉइंट पर परिवार को बंधक बनाकर दिया बड़ी लूट की घटना को अंजाम

जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट के बावजूद भी बदमाशों ने दिया लूट की बड़ी घटना को अंजाम।

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। डीजीपी उत्तर प्रदेश ओपी सिंह ने प्रदेश भर में सभी जिले के कप्तानों को नए साल पर होने वाले हुड़दंग को रोकने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त दिशा निर्देश दिए थे नए साल को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट होने के बावजूद भी पुलिस के खौफ से बेखौफ होकर बदमाशों ने पुलिसिया अंदाज में एक घर में घुसकर गन पॉइंट पर रखकर एक ही परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अलर्ट अफसरशाही पर इस लूट ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

लूट की घटना के बारे में जानकारी देता पीड़ित

जानकारी के अनुसार,जहां एक तरफ पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा था वही मंगलवार को जिले के खतौली होली चौक पक्का बाग गौशाला रोड़ पर मोबाइल विक्रेता के घर में चार नकाबपोश बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।लूट की घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने पुलिसिया अंदाज में पहले परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाया फिर घर में रखी नगदी , ज्वेलरी कीमती सामान आदि लेकर मौके से फरार हो गए।पीड़ित परिवार ने लूट की घटना की सूचना पुलिस को भी दी मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया जिस पर पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बता दें कि होली चौक पक्का बाग निवासी हनी और मनी नाम के दो भाई मोबाइल की दुकान अशोक मार्केट में चलाते हैं पीड़ितों के अनुसार मंगलवार की बीती रात करीब 9:00 बजे चार नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर घर में घुसे और परिवार के सभी सदस्यों को गन पॉइंट पर रखकर बंधक बना डाला और लूट की घटना को अंजाम देकर पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए।

सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक लूटा गया मॉल नगदी आदि का आंकन नही हुआ है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की पहचान की जा रही है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button