उत्तरप्रदेश

पुरकाजी के खादर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बनाई जा रही थी अवैध कच्ची शराब, आबकारी टीम ने मोके पर पहुंचकर किया भंडा फोड़

मोके से लगभग 3 हजार लीटर लहन किया गया नष्ट

ख़बर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। योगी सरकार के सख्त आदेशों के अनुपालन में जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में अवैध शराब , शराब बनाने वाले अपराधियों एंव सप्लायरों व् इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ धर पकड़ अभियान तमाम जिलो में छेड़ा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी मु0 नगर सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने भी अधिनिस्थों की टीम बनाकर थाना पुरकाजी क्षेत्र मुखबिरों की बताई सूचना पर दबिशें डलवाई जहां से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले तो मोका पाकर जंगल के रास्ते फरार हो गए मगर मोके से लगभग 130 लीटर कच्ची शराब व् 3 हजार लीटर लहन को टीम ने नष्ठ कर दिया है और इसमें संलिप्त लोगों की धर पकड़ शुरू कर दी है।

लहन को नष्ट करते पुलिस

जानकारी के अनुसार,जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम अमलावला के खादर क्षेत्र में शराब माफियां अवैध शराब बनाने के गोरख धन्द्दे में लगे हुए हैं।जिस पर जिला आबकारी अधिकारी ने एक टीम का गठन करते हुए आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार , निरीक्षक कमलेशवर कश्यप, व् कई पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर मोके पर दबिश के लिए भेजा।जिस पर टीम ने बताई गई जगह पर घेरा बन्दी करते हुए दबिश दे डाली लेकिन दबिश लगते ही वहां मौजूद शराब माफियां मोके से जंगल के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गए। मोके से अधिकारीयों को भारी मात्रा में बनी अधबनी कच्ची शराब व् लहन वहां ड्रमों में भरा हुआ मिला जिस पर टीम ने 130 लीटर कच्ची शराब , शराब बनाने के उपकरण बरामद किये व् मोके से लगभग 3 हजार लीटर लहन को नष्ठ कर दिया। तो वहीं टीम द्वारा आस पास के कई ग्रामो में ग्रामीणों को सचेत करते हुए बताया की इस क्षेत्र में अवैध शराब से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन कदापि न करें उन्होंने ग्रामीणों को बताया की अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा उसमे मिथाईल ऐल्कोहल भी हो सकता है जोकि एक विष है जिसके सेवन से आँखों की रौशनी भी जाने के साथ- साथ व्यक्ति की म्रत्यु भी हो सकती है।यहां पहुंचे अधिकारीयों ने ग्रामीणों को अपने फोन नम्बर भी दिए ताकि फिर से यहां कोई अवैध शराब न बना सके जिसके सम्वन्ध में आप लोग तुरन्त हमे सूचना दे ताकि इस अनैतिक कार्य को रोका जा सके ।

जब इस सम्बन्ध में जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा की जब तक मेरी इस जिले में तैनाती रहेगी तब तक इस जिले में अवैध शराब , शराब माफियाओं और इसमें संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा तथा शासन के निर्देशों का सही ढंग से पालन किया जायेगा।

दबिश देने वाली टीम में
आबकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह,
इंस्पेक्टर कमलेशवर कश्यप, परमेन्द्र चौधरी,डोडूं सिंह, रिछपाल सिंह, अमित कुमार, महिला कॉस्टेबल आशा रानी आदि मौजूद रहें ।

Related Articles

Back to top button