उत्तरप्रदेश

आवारा पशु को बाघ ने बनाया अपना निवाला

खबर वाणी सदर सैफी

पीलीभीत। टाइगर रिजर्व के माला रेंज व गड़ा रेंज में बाघ, तेंदुए का से प्रतिदिन ग्रामीण किसान लड़ रहे हैं।लगातार बागबर तेंदुए ने कई आवारा पशुओं पर हमला कर अपना शिकार बनाया है जिससे ग्रामीण किसान डर के कारण खेतों की तरफ नहीं जा रहे हैं। थाना गजरौला कला क्षेत्र के गांव सुहास में बाघ की चहलकदमी लगातार हो रही है। और आज सुबह केवल सिंह के गन्ने के खेत में बाघ ने एक आवारा पशु पर हमला करके मार दिया। जिससे ग्रामीणों में दहशत बन गई।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह जब हम खेतों की तरफ गए तो देखा कि बाघ ने एक आवारा पशु पर हमला करके उसे मार दिया और आवारा पशु केवल सिंह के गन्ने के खेत में पड़ा हुआ है और किसी ने भी वन विभाग को भी सूचना नहीं दी और ना ही वन विभाग की टीम आई।भाई ग्रामीणों का कहना है कि बाघ ने इस गांव के आसपास कई बार आवारा पशु पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बनाया है जिसके चलते लोग आज दहशत में जी रहे

Related Articles

Back to top button