उत्तरप्रदेश

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व् जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के नेत्रतत्व में स्वयं सहायता समूहों को आवर्ती कोष प्रमाण पत्रों का किया गया वितरण

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। दिनांक 10.01.2020 को लोकवाणी सभा कक्ष कलैक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल अन्त्योदय योजना ‘‘राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत’’ गठित स्वयं सहायता समूह को आवृत्ति कोष के रूप में प्रति समूह 10,000.00 रूपये प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम माननीय मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं श्रीमति सेल्वा कुमारी जे0 जिलाधिकारी/अध्यक्ष महोदया डूडा, मु0नगर तथा श्री अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्र0)/परियोजना निदेशक डूडा, मु0नगर की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

जानकारी देते राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल

कार्यक्रम का संचालन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी परियोजना निदेशक डूडा, मु0नगर द्वारा किया गया। जिसमें जिलाधिकारी महोदया एवं माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा 56 स्वयं सहायता समूहों की समस्त महिलाओं को आत्मनिर्भरता के साथ कार्य करते हुए समूहो का संचालन नियमित रूप से करने हेतु प्रेरित किया गया है।तथा कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी महोदया एवं माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल के कर कमलों द्वारा समूहों की अध्यक्षता को 03 माह सुचारू रूप से पूर्ण करने के उपरान्त नियमानुसार आवृत्ति कोष (रिवोलविंग फंड) के रूप में प्रति समूह 10,000.00 रूपये(दस हजार रूपये) एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।कार्यक्रम में सन्दीप कुमार परियोजना अधिकारी एवं अमित आत्रे, श्री अबुशाद अहदम, शहर मिशन प्रबन्धक, श्रीमति पूनम मलिक व गौरव चन्देल कम्यूनिटि आॅगे्रनाईजर एवं डूडा का अन्य समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button