Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पुलिस ने अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा किया बरामद, मौके पर 6 आरोपी पकड़े, एक फरार

भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद  के थाना नई मंडी पुलिस के हाथ मुखबिर की सूचना पर उस वक्त बड़ी सफलता लगी, जब क्षेत्र के जंगल में कुछ युवक अवैध हथियारों को बनाने व् उन्हें पैकिंग आदि के काम में लगे हुए थे ,पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए छः आरोपियों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के जखीरे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जबकि मोके से एक आरोपी फरार हो गया, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध हथियार बनाने के उपकरणों सहित अन्य साजो सामान भी बरामद किया है ,पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी पंचायत चुनाव के दृस्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा छेड़े गए अवैध शराब, नशा खोरी, अवैध हथियार बनाने , बेचने व् इसमें संलिप्त लोगों की धर पकड़ अभियान के क्रम में थाना नई मंडी पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली की क्षेत्र के रथेड़ी से मेघाखेड़ी नाले के पास कुछ युवक अवैध हथियार बनाने व् उन्हें बेचने के गौरख धन्दे में शामिल है तथा हथियारों को पैकिंग आदि के कार्य में लगे है।

सूचना को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अनिल कुमार कपर्वान् ने आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए टीम गठित कर मोके पर दबिश दे डाली।

पुलिस की दबिश से मोके पर अफरातफरी फैल गई पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए छः आरोपियों को दबोच लिया जबकि एक मोके से फरार होने में कामयाब रहा जिसकी पुलिस ने काफी तलाश की मगर सफलता नही मिली।

पुलिस मोके से अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा अवैध हथियार बनाने के उपकरण कच्चा माल आदि भारी मात्रा में बरामद कर पकड़े गए सभी आरोपियों को थाने ले आई जहां हुई पुलिस पूछ ताछ में खुलासा हुआ की पकड़े गए सभी आरोपी चुनाव के दौरान अवैध तमंचे व शस्त्र तैयार करके अलग अलग ग्राम व अन्य जनपदो में सप्लाई करने के काम में लगे हुए थे।

पुलिस पूछ ताछ में पकड़े गए आरोपियों के नाम पते

1. सुधीर बालियान उर्फ मकोडा पुत्र जल सिह निवासी किनौनी थाना शाहपुर जिला मु0नगर।

2. निशांत शर्मा पुत्र अजय शर्मा निवासी किनौनी थाना शाहपुर जिला मु0नगर।

3. सुनील उर्फ बच्ची पुत्र राजेश कुमार निवासी बरवाला थाना शाहपुर जिला मु0नगर।

4. जावेद पुत्र शहीद अहमद निवासी मौहल्ला लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जिला मु0नगर।

5. सागर बालियान उर्फ भूरा पुत्र सोहनवीर सिह निवासी किनौनी थाना शांहपुर जिला मु0नगर।

6. विशाल राजपूत पुत्र अशोक कुमार निवासी छज्जू पट्टी रणखंडी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर बताये हैं।

पकड़े गए आरोपियों से बरामदगी का विवरण-

1. 17 बने अवैध शस्त्र-तमंचे,रिवाल्वर व रायफल (विभिन्न बोर के)

2. 10 अधबने तमंचे

3. 36 नाल (विभिन्न बोर की)

4. 60 खोखा कारतूस (विभिन्न बोर के)

5. 05 जिन्दा कारतूस

6. 50 ट्रेगर हैमर

7. अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 16 आरी के पत्ते, 47 बिट छोटी बडी, 06 पेचकस, 36 पैकेट वेल्डिंग रॉड, 03 प्लास,
35 इलैक्ट्रानिक ग्राइन्डर बफर व ब्लेड, 10 फर्मा कागज के व 10 स्कैच पैन, 15 गुल्ले लोहा, 54 रिपिट छोटी बडी, 01 वैल्डिंग मशीन, 02 ड्रिल मशीन, 16 रैती, 02 ग्राईन्डर इलैक्ट्रानिक, नाल साफ करने का पाउडर व अन्य उपकरण।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को रुपये 20 हजार के इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

अवैध हथियार व् आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में

थाना प्रभारी नई मंडी अनिल कपरवान, निरीक्षक सुशील सैनी थाना नई मंडी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा थाना नई मंडी, उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार, उपनिरीक्षक संजय कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक रमन जयंत थाना नई मंडी, हैड कांस्टेबिल हरवेन्द्र, सोवेन्द्र, प्रमोद कुमार, सुशील कुमार, कांस्टेबिल तरूण पाल, प्रमोद कुमार, ललित नागर, सचिन कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button