उत्तरप्रदेश

पेपर मिलो से निकलने वाला गंदा पानी किसानों की लाखों रुपए की फसल कर रहा बर्बाद

दो दिनों से टूटा पड़ा नाला कोई भी अधिकारी नही ले रहा कोई भी सुध

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के दो थाना क्षेत्रों की सीमा अंतर्गत कई किसानो के खेतों में भरा गन्दे नाले का पानी किसानो की कई लाख की गेहू व् अन्य फसलें खराब गुस्साए किसान पहुंचे मोके पर दोनों ही समुदाय के खेतों में भरा नाले का गन्दा पानी,पीड़ित किसानो का आरोप भोपा रोड, जोली रोड की तमाम पेपर मिलों जिसमें मीनू पेपर,सिल्वर टन पेपर मिल सहित कई पेपर मिलों द्वारा रात में मिलों का गन्दा पानी छोड़ा जाता है।

खेतों में भरा गंदा पानी जिस कारण किसानों की लाखों रुपए की फसल हो रही बर्बाद

नाले में प्रदूषण विभाग की कट रही चांदी किसान हो रहे परेशान ,थाना सिखेड़ा व् नई मण्डी थाना अंतर्गत गैलेक्सी पेपर मिल के पास की घटना।तो वहीं पीड़ित किसानो का आरोप की जब थाना सिखेड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी गई तो पुलिस ने मोके पर आना भी गंवारा नही समझा

 

Related Articles

Back to top button