दिल्ली NCR

गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट जा रहे प्रदर्शनकारियों पर युवक ने चलाई गोली,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

जामिया में गोली चलाने वाले आरोपी युवक की हुई पहचान, आरोपी युवक ग्रेटर नोएडा के जेवर के रहने वाला

खबर वाणी संवाददाता

नई दिल्ली। जहां देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग व जामिया, और अन्य कई राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व (एनआरसी) के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट जा रहे छात्रों पर एक शख्स ने सरेआम गोली चला दी गोली लगने से एक शादाब अलम नाम का छात्र घायल हो गया। फायरिंग के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

गोली लगने से घायल हुए छात्र शादाब आलम को उपचार के लिए अस्पताल ले जाती युवती

प्रदर्शनकारियों ने घटना का ब्यौरा देते हुए बताया कि हमारा मार्ग चल रहा था कि अचानक से एक युवक दूसरी दिशा से सामने आया और हवा में पिस्तौल लहराते हुए बोला कि आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं और उसने गोली चला दी। गोली चलने से पास में खड़े शादाब आलम नाम के छात्र को गोली लग गई। गोली लगने से घायल हुए छात्र को प्रदर्शनकारियों ने उपचार के लिए अस्पताल ले गए। तो वही पुलिस ने छात्रों पर गोली चलाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ करने में जुट गई है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने जामिया से राजघाट तक मार्च करने की अनुमति नहीं दी थी इसके बाद भी स्थानीय लोग प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए थे।

जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक की पहचान गोपाल के रूप में हुई है जो कि ग्रेटर नोएडा जेवर का रहने वाला बताया गया है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इस बात की जानकारी जुटा रही है कि वे प्रदर्शन के दौरान हथियार लेकर क्यों आया था आरोपी गोपाल को राम भक्त बता रहा है। वहीं हमले से घायल हुए छात्र की पहचान जामिया के मास कॉम के छात्र शादाब आलम के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button