ब्रेजा कार से आए चोर उड़ा ले गए फॉर्च्यूनर कार, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शिप्रा सनसिटी इलाके में रविवार की बीती रात एक वरिंद्र नाम के कारोबारी की घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार ब्रेजा कार से आए चोर उड़ा ले गए। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहां गाजियाबाद के एसएससी कलानिधि नैथानी अपराधियों व चोरों को पकड़ने के लिए नए नए तरह के अभियान चलाकर जिले से अपराध मुक्त करने के लिए रात दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वही इंदिरापुरम पुलिस के खौफ से बेखौफ होकर रविवार को ब्रेजा कार से आए चोरों ने फॉर्च्यूनर कार उड़ा कर ले गए।

जानकारी के अनुसार विरेंद्र सिंह नाम के एक कारोबारी इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शिप्रा सनसिटी इलाके के सेमल रोड 4/2 मैं अपने परिवार के साथ रहते हैं।रविवार की बीती रात अपने घर के बाहर करीब 10:00 बजे अरे की थी जोकि 11:30 बजे आकर देखा तो उनकी फॉर्च्यूनर कार अपनी जगह से गायब मिली कारोबारी वीरेंद्र ने इधर उधर देखा तो कार नहीं मिली परेशान होकर कारोबारी ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 को बताया कि गाड़ी के सभी कागजात व अन्य दस्तावेज गाड़ी में ही रखते थे। पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने में अपनी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।