उत्तरप्रदेश

धुंद के कारण भीषण सड़क हादसे में कई वाहन आपस में टकराए, एक की मौत अन्य 8 लोग गम्भीर रूप से घायल

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने रेस्कयू कर सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा

खबर वाणी संवाददाता

मुजफ्फरनगर। जनपद पानीपत खटीमा राजमार्ग पर थाना रामराज अंतर्गत गांव देवल के पास बीती अल सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब गहरी धुंद के चलते कई वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए उधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही भारी फ़ोर्स ने मोके पर पहुंचकर राहत एंव बचाव कार्य शुरू करा सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने एक को मृतक घोषित कर दिया तो वहीं 8 अन्यो को इलाज हेतु भर्ती कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पानीपत खटीमा राजमार्ग पर गांव देवल के समीप कई छोटे बड़े वाहन गहरी धुंद के कारण आपस में टकरा गए। यहां धुंद के कारण अनियंत्रित होकर एक साथ 4 वाहन आपस मे टकराने से भीषण सड़क हादसा हो गया।वाहन के टकरा जाने के चलते मोके पर 1 की दर्दनाक मौत, हो गई तो वहीं 8 अन्य घम्भीर घायल हो गए। उधर सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद एंव गैस कटर से रेस्क्यू कर क्षतिग्रस्त गाड़ियों से गाड़ी सवारों को बाहर निकाला। इस भीषण सड़क हादसे में 1केंटर, ब्रेजा कार, पिकप गाड़ी,और इको गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस सूत्रों की अगर माने तो घटना रामराज क्षेत्र के गांव देवल गंगा बैराज के पास अल सुबह 4 बजे की बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button