गाजियाबाद
सिगरेट की कम्पनी पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की छापेमारी

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। लोनी के थाना ट्रॉनिका सिटी औधोगिक क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही।लोनी क्षेत्र के ट्रॉनिका सिटी इलाके में चल रही नरसिंह टबैको सिगरेट फैक्ट्री में स्वास्थ्य विभाग द्वारा छापेमारी की गई,छापेमारी के दौरान लगभग 4 लाख रु कि सिगरेट जब्त की गई है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने बताया कि इस कम्पनी पर तीस हजार रु का जुर्माना लगाया गया है और कंपनी के मालिक सुमन से पूछताछ की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सिगरेट की सप्लाई कहां-कहां करते हैं।