तीन बड़ी वारदातों से थर्राया ट्रांस हिंडन एरिया, खुलेआम सड़क पर बदमाश युवक पर चाकू से कर रहा एक के बाद एक प्रहार
महिला से पर्स व मोबाइल लूटा, महिला के पर्स में करीब 27 हजार रुपए की थी,नगदी। तो वही फर्रुखनगर में बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 70 हजार रुपए लुटे,

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। सोमवार को दिन निकलते ही ट्रांस हिंडन इलाके में पुलिस के खौफ से बेखौफ होकर बदमाशों ने तीन बड़ी घटनाओं को अलग-अलग जगह अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। ट्रांस हिंडन इलाके में हुई तीन बड़ी वारदात के बाद ट्रांस हिंडन इलाके में एक भय का माहौल बना हुआ है। ट्रांस हिंडन में रहने वाले स्थानीय निवासियों का कहना है कि बदमाशों द्वारा दिया गया घटनाओं को अंजाम देख कर ऐसा लग रहा है जैसे कि बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ देखने को नहीं मिल रहा है। पुलिस के खौफ से बेखौफ होकर बदमाश बड़ी ही आसानी से कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं।
कहा कहा हुई तीन बड़ी घटनाएं जाने

(1) साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके में बुध बाजार रोड पर ई रिक्शा में बैठकर जा रही महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने पर्स व मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए। महिला में पर्स में करीब 27 हजार रुपये की थी। महिला की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी लूटे गए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करती रही लेकिन शालीमार गार्डन चौकी की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही जिस जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है वहां हर समय पुलिस की मौजूदगी रहते हुए भी इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए बदमाश, पीड़िता ने शालीमार गार्डन चौकी में शिकायत दे दी है पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं।

(2) टीला मोड थाना क्षेत्र के फर्रुखनगर इलाके में पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर ऑटो से बैंक में कैश जमा करने जा रहे कलेक्शन एजेंट से दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने 70 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है।बता दे कि फर्रुखनगर निवासी उत्तम गोयल सिंडीकेट बैंक के लिए कलेक्शन एजेंट के तौर पर 2 दिन का जमा किया हुआ बैंक का रुपया कलेक्शन करके फर्रुखनगर से ऑटो में बैठकर टीला मोड़ बैंक में जमा कराने जा रहे थे तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस चौकी के महज चंद कदमों की दूरी पर कलेक्शन एजेंट उत्तम गोयल से बैग में रखे 70 हजार रुपए लूटकर मोटरसाइकिल में फर्राटा भरते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने फर्रुखनगर चौकी में शिकायत दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

(3) साहिबाबाद इलाके में एक युवक के साथ बदमाशों द्वारा चाकूबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश युवक पर कितनी बेरहमी से चाकुओं से लगातार प्रहार कर रहे हैं। इस पूरी घटना को देखकर आसपास के इलाके में डर का माहौल बना हुआ है कैसे खुलेआम सड़क पर बदमाश एक युवक पर चाकू से लगातार प्रहार कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने इस पूरे मामले में पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस की पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।