उत्तरप्रदेश

जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए अनशन करने वाले बाबा हिंदुओं को दे रहे, 4 से 5 बच्चे पैदा करने का ज्ञान

मुजफ्फरनगर में नौ दिवसीय प्रवास पर पहुंचे कट्टर हिंदूवादी महाराज यति नरसिंहानंद, मुजफ्फरनगर में बगलामुखी मां का यज्ञ करेंगे

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। यति नरसिंहानंद बाबा का कहना है कि हिंदू जातियों में न बटे एकजुट रहें उन्हें जागृत करने के लिए ही मैं अभियान चला रहा हूं। उनके साथ उनके परम शिष्य मुज़फ्फरनगर शिवसेना प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा भी रहे मौजूद बाबा यति नरसिंहनंद ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक कानून बनने के बाद जिस तरह यहां के मुस्लिमों ने और उनके साथ कुछ अन्य लोगों ने मिलकर जिस तरह से इसका विरोध किया है और जिस तरह से शाहीन बाग में से वीडियो आ रही हैं और उनकी तैयारियों का पता चल रहा है। सरजील इमाम जैसे लोगों ने देश का बंटवारा करने की योजना बनाई है, आज हम हिंदुओं को यह सोचना जरूरी हो गया हैं कि हमारा अस्तित्व कैसे बचेगा ,तो उसी के बारे में सभी हिंदुओं को जागृत करने के लिए हम लोग निकले हुए हैं। हमारा यह अभियान है हम हिंदुओं को समझाना चाहते हैं कि जाती वैमनस्यता के कारण हम जो एक दूसरे से चिढ़ते हैं और हम हिंदुओं के घर में बच्चे कम होने के कारण आज हम बिल्कुल अस्तित्व खोने कि कगार पर आ गए हैं तो उसी को बताने के लिए हम निकले हैं।

कट्टर हिंदूवादी महाराज यति नरसिंहनंद ने बताया कि मुजफ्फरनगर में हमारा 9 दिन का प्रवास है ,हम यहां मां बगलामुखी जो विजय और सद्बुद्धि की देवी मानी जाती है उनका महायज्ञ करेंगे और सभी हिंदुओं को अपनी पीड़ा सुनाएंगे। महाराज जी ने कहा कि हिंदुओं को कम से कम 4 या 5 बच्चे पैदा करने चाहिए ,हमारे यहां पहले एक कहावत थी कि एक बिना कोई रहीयो ना और सिर्फ एक किसी के होइयो ना, हमारे धर्म का स्त्रोत है कि किसी के एक बेटा हो तो इस से अच्छा है कि उसके बेटा ना हीं हो,यह वेदों में कहा गया है। आपको बता दें कि बाबा यति नरसिंहानंद काफी समय से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे थे, कई बार अनशन पर भी बैठे और अब जब जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं हो रहा है तो हिंदुओं को भी चार या पांच बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button