Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

शॉर्ट सर्किट से केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के पांडव नगर इलाके में एक केमिकल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि करीब 2 किलोमीटर दूर से धुएं और आग की लपटें ही दिखाई दे रही थी। मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पांडव नगर इलाके में लगी केमिकल की फैक्ट्री में आग लगने से आसपास की सोसाइटी और अन्य फैक्ट्रियों को भी एहतियात बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

फैक्ट्री से निकलने वाला काला धुँआ सोसाइटी के अंदर ना जाए इस वजह से आसपास की सभी सोसाइटी बंद करा दी गई । फैक्ट्री में आग किस कारण लगी है अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि दमकल विभाग की मानें तो आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।

देखे वीडियो : कितनी भयंकर लगा है, कैमिकल फैक्ट्री में आग

दरअसल रविवार लगभग दोपहर को पांडव नगर इलाके के प्लॉट नंबर 320 स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि आग लगने के दरमियान किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई।

Tags

Related Articles

Back to top button