Breaking Newsउत्तरप्रदेश

आज शामली के दौरे पर आ रहे है सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

270 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

खबर वाणी आकाश उपाध्याय

शामली। सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शामली जनपद के दौरे पर आ रहे हैं। शामली जनपद में मुख्यमंत्री आज 270 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिसमें शामली पुलिस लाइन का शिलान्यास पेयजल योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे कल से ही पुलिस प्रशासन पूरी जोरों शोरों से तैयारी में जुटा है। सीएम योगी दौरे के लिए एक भव्य पंडाल लगाया गया है शामली में कल से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसकी वजह से पंडाल पूरी तरीके से वाटरप्रूफ बनाया गया है।

पंडाल के अंदर एक भव्य मंच बनाया गया है जिस पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा कैराना से सांसद प्रदीप चौधरी शामली से विधायक तेजिंदर निरवाल सहित बीजेपी के अन्य तमाम नेता मौजूद रहेंगे साथ ही साथ पंडाल में करीब 7000 कुर्सियां लगाई गई हैं ताकि मुख्यमंत्री के उद्बोधन को लोग आराम से बैठकर सुन सकें साथी साथ पंडाल में एलईडी भी लगाई गई हैं ताकि पीछे बैठने वाले लोग भी आराम से मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देख सकें और सुन सकें। मंच के दाएं तरफ हेलीपैड बनाया गया है जहां पर करीब 2:25 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला उतरेगा जिसके बाद वह वहां से पैदल मंच पर पहुंचेंगे और 270 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए पांच कंपनी पीएसी, 3 एसपी, 11 सीओ और 1400 पुलिकर्मी लगाए गए है। मुख्यमंत्री ने 2018 में एक जनसभा के दौरान कैराना और कांगड़ा के बीच पीएसी कैंप स्थापित करने की बात कही थी जिस पर जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था और वह प्रस्ताव मंजूर भी हो गया था शामली के कैराना में पीएसी कैंप स्थापना का भी आज शिलान्यास है होना था लेकिन जमीन के ऑनलाइन बैनामा कराने के लिए 36 करोड़ और रुपए न मिल पाने के कारण वह शिलान्यास आज नहीं हो पाएगा और मुख्यमंत्री के अगले दौरे तक शामली की जनता को पीएसी कैंप के लिए सिर्फ इंतजार करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button