गाजियाबाद

शराब तस्करों की होली के रंग में आबकारी विभाग व लिंक रोड पुलिस ने मिलाया भंग

तस्करों से पकड़ी 40 पेटी हरियाणा शराब

खबर वाणी राम अवध भगत

ग़ाज़ियाबाद। होली के मद्देनजर शराब माफियाओं पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान में आज सुबह तड़के लिंक रोड थाना और आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक महिंद्रा इंपिरियो HR70D2950 गाड़ी को साहिबाबाद बस डिपो के पास पकड़ा जिसमें तीन अभियुक्त प्रवीण पुत्र धर्मवीर सिंह,तेजेन्द्र पुत्र बलजीत सिंह,सूरज पुत्र अजित निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार 3 अभियुक्तों से 12 पेटी ओल्ड मोंक 28 पेटी ऑफिसर चॉइस हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई बरामद शराब हरियाणा से मुरादाबाद होली के त्योहार के मद्देनजर ले जाई जा रही थी शराब माफियाओं ने आबकारी और पुलिस से बचने के लिए एक नया तरीका अपनाया गया था नई गाड़ी में पीछे से बॉडी में अलग से जगह बनाकर उपर से लोहे से प्लेट रखकर उसके उपर इस तरीके से शराब रखते थे कि किसी को शक भी ना हो सके मगर आबकारी विभाग की नजर से को बच पाया है बड़ी सफलता के साथ 3 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है गिरफ्तार करने वाली आबकारी टीम इंस्पेक्टर टी एस हेंकी,इंस्पेक्टर आशीष पांडे,वाकर राजा जाफरी,राजेश शर्मा,चंद्रपाल, रहे।

Related Articles

Back to top button