गाजियाबाद
जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कल से 31 मार्च तक सभी मॉल मल्टीप्लेक्स सिनेमा एवं अन्य सभी सिनेमाघरो को बंद करने के दिए आदेश
शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने लिया निर्णय।

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त मॉल के अंतर्गत संचालित मल्टीप्लेक्स सिनेमा एवं अन्य सिनेमा घर आगामी 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।जिलाधिकारी ने समस्त मल्टीप्लेक्स सिनेमा एवं अन्य सिनेमाघरों के स्वामियों को निर्देश देते हुए कहा है कि उनके द्वारा जिला प्रशासन के आदेशों का अक्षर से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि बीच में इस संबंध में कुछ सुधार पाया जाएगा तो इसके लिए अलग से आदेश जिला प्रशासन की ओर से पारित किए जाएंगे।