उत्तरप्रदेश

शहर के मेडिकल स्टोरों पर जिला प्रशासन ने की छापेमारी

मेडिकल स्टोर पर रखा सैनिटाइजर और मास्क का स्टॉक किया चेक

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। देश भर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके चलते जगह-जगह से सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी की सूचनाएं भी आ रही हैं इसी के चलते आज जनपद मुजफ्फरनगर में जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर सहित शहर के कई स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के साथ ही जांच पड़ताल भी की और देखा की किसी तरह की कोई कालाबाजारी तो नहीं चल रही है, साथ ही यह भी जांच पड़ताल की गई कि सैनिटाइजर किस क्वालिटी का है कहीं कोई नकली सैनिटाइजर का क्रय-विक्रय तो नहीं कर रहा है।

मेडिकल स्टोर पर रखा सैनिटाइजर व मास्क का स्टॉक चेक करते प्रशासनिक अधिकारी

जांच पड़ताल करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हम लोगों ने जिला अस्पताल के सामने जो मेडिकल स्टोर है उन पर मास्क और सैनिटाइजर को चेक किया है। अब हम यहां से जिला परिषद में चेक करेंगे इसी के साथ शहर भर में जहां भी सैनिटाइजर और मास्क बेचे जाते हैं हम वहां चेक करेंगे कि कहीं ओवर रेटिंग या कहीं कालाबाजारी तो नहीं की जा रही है। हम लोग यह देख रहे हैं कि जो इनका स्टॉक रजिस्टर है उसमें यह चीज मेंटेन रहे और जिसे यह सैनिटाइजर बेच रहे हैं उसका नाम पता भी ये लोग लिख लें ,जिससे कि इनका पूरा रिकॉर्ड मेंटेन और सेल्स हमें पता रहे और पीछे से कहां इन लोगों ने कितना माल मंगाया है यह भी हमें पता रहे, हमारे साथ ड्रग स्पेक्टर भी हैं वह इस चीज की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं नकली सैनिटाइजर तो नहीं बेचा जा रहा है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया की इन लोगों को अभी कागज मेंटेन करने में दिक्कत आ रही है इसलिए हमने इन लोगों की एक मीटिंग कल बुलाई है।इस औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Back to top button