गाजियाबाद

युनाईटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन एसोसिएशन द्वारा कोरोना के प्रति जनजागरण के तहत सोसाईटीयों के मुख्य गेटों पर लगवाए बैनर 

वार्ड 37 में बिना मास्क लगाए गौरीशंकर विहार में सफाई कर रहे सफाईकर्मी को उनके लिए मास्क वितरित किया और इस विकट परिस्थिति में भी हमारे आसपास सफाई करने के लिए सभी सफाईकर्मीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को निष्क्रिय करने के लिए, उसके लक्षण और उससे बचाव के प्रति जनजागरण अभियान के तहत शालीमार गार्डन के गौरीशंकर विहार, विजय पार्क सोसाइटी व अन्य सोसायटी के मेन गेटों पर बैनर लगवाकर लोगों को कोरोना के प्रति जनजागरण करने की पहल की शुरुआत किया गया है।

गौरीशंकर विहार में सफाई कर रहे सफाईकर्मी को उनके लिए मास्क वितरित किए,और इस विकट परिस्थिति में भी हमारे आसपास सफाई करने के लिए सभी सफाईकर्मीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

फोरम के संस्थापक सदस्य श्री गोपाल बुबना जी ने बताया कि हम विभिन्न आरडब्ल्यूए से संपर्क करके बैनर के माध्यम से कोरोना के लक्षण तथा उससे बचाव के उपाय को सोसाइटी के मुख्य गेटो पर लगवा रहे है ताकि वहाँ से गुजरनेवाले सभी नागरिक कोरोना के प्रति जागरूक हो सकें और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी जागरूक कर सकें। युनाईटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन के संयोजक जय दीक्षित ने बताया कि हमारा लक्ष्य ट्रांस हिंडन में रह रहे सभी परिवारों तक पहुंचकर, उनको कोरोना के प्रति जागरूक करना तथा साहिबाबाद विधानसभा में कोरोना के प्रभाव को जागरूकता के बदौलत फैलने से रोकना व बचाना है। जिसकी शुरुआत हमने सोसाइटी के मुख्य गेटों पर बैनर लगाकर किया है।

युनाईटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन एसोसिएशन ने सोसाईटीयों के मुख्य गेटों पर लगवाए बैनर

कई आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने इस जनजागरण अभियान के तहत हमसे जुड़कर इस मुहिम में कदम से कदम बढ़ाने की इच्छा जताई है। हम क्षेत्र के सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ इस जनजागरण अभियान को एक नई दिशा देने का कार्य करेंगे, जिससे कोरोना के प्रभाव को निष्क्रिय किया जा सके।

Related Articles

Back to top button