गाजियाबाद

स्वर्गीय रामेश्वर सिंह संभालेंगे सभासद का पद, खोड़ा नगर पालिका परिषद का हैरतअंगेज कारनामा

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। खोड़ा नगर पालिका परिषद द्वारा एक बेहद चौकांने वाला कारनामा सामने आया है. जिसमे खोड़ा नगरपालिका द्वारा एक मृत व्यक्ति को सभासद मनोनीत करने की बात सामने आई हैं। आपको बतां दे कि मंगलवार देर रात को खोड़ा नगरपालिका परिषद के लिये 5 सभासदों को मनोनीत किये गये थे जिसमें एक मृत व्यक्ति का भी नाम था । बताया जा रहा है कि इसमें पार्टी के नेताओं की गलती रही जिन्होनें काफी समय पहले इस लिस्ट में पांचो सभासदों का नाम पार्टी कमान को सौंप दी थी। इस बीच रामेश्वर सिंह बीमार हो गये थे और लगभग 5 महिने पहले उनका उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। इन सबके बीच बड़ा सवाल ये भी खड़ा होता है कि आखिरकार ये बात तो पार्टी के नेताओं को बखूब पता थी कि आने वाले दिनों में 5 सभासदों को मनोनीत किया जाना है बावजूद इसके किसी को इसकी फिक्र नही रही । वही इस बात से ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है जिन लोगों को अपने और अपनी पार्टी के कार्यप्रणाली के लिये वक्त नही है वो लोग जनता विकास के बारे में क्या खूब सोचते होंगे। वही दुसरी तरफ अधिकारिक मनोनीत होने के बाद से लगातार पत्रकारों द्वार खोड़ा नगरपालिका चैयरमैन रीना भाटी के प्रतिनिधि योगेश भाटी को पूरे दिन फोन से संर्पक साधने की कोशिश की गई लेकिन योगेश भाटी द्वारा फोन पर बात नही हो सकी साथ ही कई बार योगेश भाटी का फोन भी बंद जाने लगा।

शाशन द्वारा जारी किया गया पांच मनोनीत सभासद पत्र

आपकों बताते चलें कि गाजियाबाद की खोड़ा नगरपालिका के चुनाव लगभग 2.5 साल पहले हुये थे। जिसमे 34 वार्डो की नगरपालिका में वोटिंग से जीत दर्ज कर 34 सभासदों ने जीत हासिल कि थी जिसके बाद से खोड़ा नगरपालिका की मनोनित सभासदों की सीटें खाली पड़ी थी जिसके ऐलान मंगलाव देर रात को घोषित कर दिये गये। मनोनीत किये गये 5 सभासदों के नाम बलवीर चौहान, सतीश शर्मा , देवेंद्र गिरी , वि.वि तिवारी और स्व. रामेश्वर सिंह है।
अब सवाल ये भी है कि इस तरह कि बड़ी लापरवाही के बाद नगरपालिका और पार्टी द्वारा मृत सभासद की जगह किसे सभासद घोषित किया जायेगा। सूत्रों की मानें तो नमन शुक्ला, प्रवीण सिंह, घनश्याम तिवारी में से किसी एक को पार्टी की तरफ से सभासद घोषित किये जाने की उम्मीद है क्योंकि ये लोग खोड़ा स्तर पर बिजेपी के कर्मठ नेता बताये जाते है वही दुसरी तरफ प्रवीण सिंह को चैयरमैन का तो घनश्याम तिवारी को विधायक का खास माना जाता है।

Related Articles

Back to top button