देखे वीडियो कैसे पूर्ण रूप से हो रहा राशन वितरण प्रणाली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, जिला पूर्ति अधिकारी

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। राशन की दुकानों पर राशन वितरित होने के चलते भारी भीड़ की आशंका थी लेकिन मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, जिला पूर्ति अधिकारी जाकिर अहमद की कई दिन की भागदौड़ और लगातार मेहनत से बनाई गई व्यवस्था के चलते राशन की दुकानों पर शानदार व्यवस्था नजर आई। मुजफ्फरनगर में राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनवाकर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं जहां पर सभी ने लगभग एक-एक मीटर की दूरी बना रखी है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया की मुजफ्फरनगर में राशन की 858 दुकानें हैं जिन पर राशन वितरित किया जाता है। मुजफ्फरनगर जिला पूर्ति अधिकारी कई दिन से राशन डीलरों के साथ लगातार बैठक कर उन्हें ट्रेनिंग दे रहे थे कि किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर राशन वितरित करना है।
अगर कोई दिव्यांग है तो जिला प्रशासन ने उसके घर तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था भी बनाई है। जिला पूर्ति अधिकारी जाकिर अहमद ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर में 858 राशन की दुकानें हैं जहां से आज से राशन वितरित किया जा रहा है। राशन की दुकानों पर ई पास मशीन में अंगूठा लगाने से पहले सभी उपभोक्ताओं के अंगूठे को सैनिटाइज कराया जा रहा है।सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनवा दिए गए हैं ताकि दूरी बनी रहे। जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार दुकानों पर चेकिंग की जा रही है। व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है, कहीं से कोई भी शिकायत अभी तक नहीं आई है। इसके अलावा जो निशुल्क राशन वितरित किया जाना है मनरेगा से संबंधित,श्रम विभाग द्वारा पंजीकरण सूची से संबंधित, सूची उपलब्ध करा दी गई है। सभी को निशुल्क राशन वितरित किया जाएगा। बाकी कार्ड धारको को पहले की तरह राशन वितरित किया जाएगा।
हम अपील करते हैं किसी भी तरह की अफवाह में न आएं, सभी को राशन मिलेगा, कोई भी राशन से वंचित नहीं रहेगा, अगर कोई विकलांग व्यक्ति है या कोई बीमार है तो उसके घर पर होम डिलीवरी भी हम करा सकते हैं, इसके लिए भी प्रशासन व्यवस्था करा रहा है।हमने कुछ दिन पहले विशिष्ट व्यक्तियों ,सभासदों, ग्राम प्रधानों, राशन डीलरों को बुलाया, बुलाकर उनसे बात की गई, उनसे कहा गया कि इस राशन वितरण प्रणाली में सहयोग करें ,इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं भी भीड़ इकट्ठा न हो ताकि संक्रमण फैलने का डर रहे।