Breaking Newsउत्तरप्रदेश
संदिग्ध परिस्थिति में युवक की गोली लगने से हुई मौत,परिजन और पुलिस बता रहे डिप्रेशन में की आत्म हत्या

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमपुरी में निशांत मित्तल नाम के युवक की गोली लगने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवा दिया है। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर हरीश भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि निशांत नाम के युवक को संदिग्ध हालत में गोली लगी है, इसके परिवारजनों का कहना है कि यह डिप्रेशन में चल रहा था।

जिसके चलते इसने गोली मारी है, परिजन तहरीर दे रहे हैं।पंचायत नामा करा कर पूरे मामले की जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि एक विद्यालय में यह अध्यापन का कार्य करता था और नौकरी छूटने के बाद से डिप्रेशन में चल रहा था।