Breaking News

देखे वीडियो कैसे मामूली विवाद पर लॉकडाउन में भी 2 गांव के युवकों में चली गोली, दो युवक घायल

सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची कई थानो की पुलिस फ़ोर्स ने घायलों को अस्पताल भेज आरोपियों की धरपकड़ की शुरू

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव अभिपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पड़ोस के दौलतपुर गांव निवासी चार हथियार बन्द युवकों ने गांव में आकर अचानक अँधा धुंध फायरिंग कर दी फायरिंग से जहां मोके पर अफरा तफरी मच गई वहीं गोली बारी के दौरान गांव के दो नवयुवक गोली लगने से घायल हो गए। उधर सूचना मिलते ही थाना मंसूरपुर पुलिस के साथ ही सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह कई थानो के पुलिस फ़ोर्स एंव क्राईम ब्रांच टीम के साथ मोके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

गांव में हुई फायरिंग के बाद दहशत में गांव के लोग

दरअसल मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव अभिपुरा का है जहां गांव के ही खड़क सिंह पुत्र चतर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आज दोपहर में उनके पडोसी गांव दौलतपुर थाना सिखेड़ा के चार युवकों जिनमे काला , शुभम, सुमीत, एंव विनीत ने हमारे गांव में आकर अचानक अँधा धुंध फायरिंग करते हुए गांव के दो युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया और मोके से फरार हो गए। गोली की आवाज पर ग्रामीण मोके पर ही एकत्रित हो गए और दोनों घायलों को किसी तरह ढांढस बढ़ाया उधर किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गोली लगने से घायल युवकों में रविन्द्र पुत्र खड़क सिंह, व् घोल्लु उर्फ़ अजय पुत्र जगरोशन बताए जा रहे है।

गांव में फायरिंग कर के बाइक से हाथ मे हथियार लेकर भागते दबंग

गांव में गोली बारी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह कई थानो जिनमे खतौली, मंसूरपुर,सिखेड़ा एंव क्राईम ब्रांच टीम के साथ मोके पर पहुंचे जहां दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजकर गांव में जाँच पड़ताल की तो जाँच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए भाग दौड़ शुरू कर दी है वहीं खबर लिखे जाने तक थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने आरोपियों के घरों में दबिश देकर कई को हिरासत में ले लिए है।

Related Articles

Back to top button