Breaking Newsउत्तरप्रदेश

क्रांति शिवसेना का जरूरतमंद व गरीबो को भोजन देने लगातार चल रहा है का कार्यक्रम

स्थानीय प्रशासन एंव शासन की तरफ से नही मिल रही कोई मदद, संगठन एंव सहयोगियों की मदद से की जा रही सेवाए :- ललित मोहन शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांति शिवसेना

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरा जनपद लोक डाऊन पर है जिससे आम जनमानस अपने अपने घरों में कैद होने पर मजबूर है , तो वहीं जनपद भर के साथ ही कुछ शहरी कालोनियों में ऐसे भी लोग रहते है जो हर रोज महनत मजदूरी करके अपना व् अपना का पेट भरने का काम किया करते थे लेकिन आजकल उनके सामने भी खाने -पीने तक के लाले पड़े हुए है , अगर सरकारी राशन की बात करें तो शायद ही उन परिवारों या यूँ कहें की जरूरमन्दो तक तो सही तरीके से राशन पहुँच ही नही पा रहा है ,ऐसे में उन लोगों की मदद सिर्फ और सिर्फ क्रांति शिव सेना ही कर रही है जो पिछले 5 दिनों से लगातार खाने के 700 पैकिट ऐसे परिवारों को देकर उनकी भूख मिटा रही है।

क्रांति शिवसेना का लगातार चल रहा जरूरतमंद व गरीबो को भोजन भेजने का कार्यक्रम

दरअसल मामला जनपद मु0 नगर का है जहां लोक डाऊन होने के बाद सभी लोग अपने अपने घरों में कैद हो चले है तो वहीं शहर भर की कई कालोनियों जेसे रामपुरी,आनंदपुरी,जनकपुरी, इन्द्राकालोनी , सर्वट रविदास मन्दिर रेदासपुरी, आर्यपुरी आदि बहुत सी कालोनियां ऐसी है जहां के लोग हर रोज कमाने खाने पर निर्भर रहते है लेकिन लोक डाऊन होने के बाद उनके सामने रोजी रोटी के लाले पड़ना तो सम्भावित है ही साथ ही साथ अब खाने -पीने को भी यहां लोग तरस रहे हैं। जिनकी मदद सिर्फ और सिर्फ क्रांति शिव सेना अपने बूते ही कर रही है यहां क्रांति शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने बताया की हम लोग अपने संघठन और सहयोगियों के बल पर ही हर रोज 700 खाने के पैकिट जरूरत मंदों को पहुंचा रहे हैं।उन्होंने शाशन एंव जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए बताया की सरकार और सरकार के नुमाइंदे तो सिर्फ दूसरे समाज को ही खुश करने में लगे हैं। उन्होंने बताया की क्रांति शिव सेना का टारगेट लॉकडाऊन की समयावधि 14 अप्रैल तक था जिसे हमलोग पूरा करने में लगे है तथा हम लोग और हमारे सभी पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता इस कोरोना जैसी महामारी में शहर की जनता के साथ हैं।

Related Articles

Back to top button