आल इन्डिया इलाहाबाद बैंक आफिसर ऐसोसिएशन का 34 वा स्थापना दिवस मनाया गया

खबर वाणी वैभव शर्मा
ग़ाज़ियाबाद। देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लाकडाउन किया हुआ है। जिसके चलते आल इन्डिया इलाहाबाद बैंक आफिसर ऐसोसिएशन ने अपना 34 वा स्थापना दिवस सादगी से मनाया है। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री राहत कोष में केन्द्रीय यूनिट द्वारा 300000 रुप दिये है। साथ ही लखनऊ स्टेट यूनिट द्रारा 151000 रूप की धन राशि उ.प्रदेश मुख्यमंत्री कोष में दी गई है। इसी क्रम में दिल्ली स्टेट द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के विभिन्न थानो में जाकर इस समय कोरोना महामारी से मुस्तैदी के साथ निपटने पर पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुये उनको फेस मास्क उपलब्ध कराये गये है। इलाहाबाद बैंक दिल्ली, गाजियाबाद की विभिन्न शाखाओ में वहा के स्टाफ द्वारा ग्राहको को सामाजिक दूरी पर रह कर एवं मास्क पहनने का, उन्हें प्रधान मंत्री का संदेश दिया एवं उनको मास्क वितरित किया है। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री शरद सक्सेना, सेकेटरी पवन वशिष्ठ, सुश्री अनुराधा,सुश्री नेहा, गोरव वर्मा, हरेन्द्र कुमार, अनिल सिंह आदि का सहयोग रहा है।