Breaking Newsगाजियाबाद

कैंसर पीड़ित की दवा लिए दरबदर भटकता रहा दरोगा, डायल 112 से मिली थी सूचना

खबर वाणी संवाददाता

गाज़ियाबाद। खोड़ा कॉलोनी के प्रगति विहार दारोगा का मानवीय चेहरा सामने आया है, जहां दरोगा ने कैंसर पीड़ित को 45 मिनट में दवा मुहैया कराई, दरअसल गुरुवार शाम को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि कई दिनों से प्रकाश नगर गली नंबर 4 में एक व्यक्ति कैंसर की बीमारी से जूझ रहा है और उसे दवा की सख्त आवश्यकता है, पीड़ित के अनुसार कई दिनों से दवा ना मिल पाने के चलते मुंह से खून निकल रहा था इसको देखते हुए उसने डायल 112 से सहायता मांगी थी, जिसके बाद कंट्रोल रूम ने कैंसर पीड़ित दवा की जानकारी क्षेत्र पीसीआर 005 को मुहैया कराई थी।

तो पीसीआर ने पीड़ित शिकायतकर्ता कि सूचना गाज़ियाबाद सीएमओ को दी लेकिन सीएमओ द्वारा कोई ठोस आश्वसन नहीं मिलता देख पीसीआर ने पीड़ित शिकायतकर्ता की दवा की जानकारी चौकी प्रभारी मनीष कुमार को मुहैया कराई और बताया कि कैंसर पीड़ित को दवा की सख्त जरूरत है। जिसके बाद दरोगा मनीष कुमार गाजियाबाद में कई घंटे तक दवा के लिए क्षेत्र में घूमते रहे लेकिन दवा कहीं नहीं मिली नहीं तो दरोगा ने दिल्ली की और रुख किया और पूर्वी दिल्ली के शर्मा मेडिकल स्टोर से कैंसर पीड़ित की दवाई प्राप्त कर पीड़ित को दवा मुहैया वहीं दूसरी तरफ पीड़ित ने पुलिस की इस कार्यवाही की बेहद सहराना करते हुए कहा कि दरोगा मनीष कुमार इस महामारी में भी दिन रात काम कर रहे है वो एक कर्मवीर योद्धा है।

Related Articles

Back to top button