बेरहम पिता ने अपनी ढाई साल की मासूम बच्ची की फावड़े से गला काटकर की निर्मम हत्या
पुलिस ने हत्यारे पिता सहित एक तांत्रिक को भी किया गिरफ्तार , तांत्रिक किर्या के चलते हत्या की आशंका

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद के थाना ककरौली अंतर्गत गांव खाई खेड़ा में एक लोम हर्षक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई यहां एक दरिंदे पिता ने अपनी ढाई साल की मासूम बेटी की फावड़े से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी उधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने जहां आरोपी सहित एक अन्य तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया तो वहीं आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम को भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के थाना ककरौली अंतर्गत गांव खाई खेड़ा का है जहां सिकंदरपुर थाना मीरापुर का निवासी वाजिद पुत्र खुर्शीद अपनी बीवी रिहाना व् 5 बच्चों के साथ खाई खेड़ा में ईट भट्टे पर पथेर का काम करता है वहीं मेरठ के रशीद नगर निवासी इरफ़ान पुत्र रफीक भी इसी भट्टे पर ही काम करता है जोकि तांत्रिक क्रियाओं में भी लिप्त बताया जा रहा है। वाकया रविवार देर रात्रि का है जहां वाजिद ने अपनी सबसे छोटी बेटी ढाई वर्षीय तरुनुंम की जंगल में ले जाकर फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी और शव को वहीं जमीन में दबा दिया और अपने घर लोट आया। सुबह होते ही जब घर में रिहाना को उसकी ढाई वर्षीय पुत्री तरनुम् नही मिली तो घर में कोहराम मच गया और रिहाना ने पुत्री के ग़ायब होने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को भी दे दी।
सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और छान बीन करते हुए वाजिद को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछ ताछ की जिसपर वाजिद ने सारे मामले में खुलासा कर दिया और पुलिस को बताया की उसी ने अपनी ढाई वर्षीय पुत्री तरनुम् की इरफ़ान के कहने पर फावड़े से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और शव जंगल में ही दबा दिया है। जिसपर पुलिस ने आरोपी वाजिद के साथ ही उसके साथी मेरठ निवासी इरफ़ान को भी गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों की निशानदेही पर जमीन में दबे बालिका के शव व् आला कत्ल फावड़े को बरामद करते हुए शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया यहां आरोपी पिता ने पुलिस पूछ ताछ में बताया की घर में क्लेश रहता था उसकी पुत्री तरनुम् उसके पास भी नही आती थी जिसके चलते तांत्रिक के कहने पर उसने अपनी पुत्री की हत्या कर दी गयी।