Breaking Newsदिल्ली NCR

राष्ट्रपति कोविंद, जनरल वीके सिंह समेत कई नेताओं ने किया योग, PM मोदी ने देश को किया संबोधित

खबरवाणी संवाददाता

दिल्ली : देशभर में छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बनाया गया। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस बार का योग दिवस पिछले कई सालों के योग दिवस ने बेहद अलग दिखाई पड़ा। हर किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही योगा किया। किसी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर एकजुट होकर योग दिवस बनाया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि जो हमारे बीच की दूरियों को खत्म करे, वही योग है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है। इस बार का योग दिवस भावनात्मक योग और ‘फैमिली बॉन्डिंग’ को भी बढ़ाने का दिन है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कई नेताओं ने किया योग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में किया योग

गाज़ियाबाद से सांसद और केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राज्यमार्ग राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने अपने घर पर योग किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी योग और प्राणायम किया।

◆ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने परिवार के साथ आवास पर योग किया।

◆ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर योग किया।

◆ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी घर पर योग किया।

◆ यूपी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी योगा किया।

हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव ने अपने शिष्यों संग योग किया।

Tags

Related Articles

Back to top button