Breaking Newsउत्तरप्रदेश

देखे वीडियो कैसे रमजान को लेकर प्रशासन ने धर्मगुरुओं व जिम्मेदार लोगों के साथ रखी मीटिंग,

प्रशासन ने जिम्मेदार लोगों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और लॉक डाउन का पालन करने के लिए दिए जरूरी दिशा निर्देश

खबर वाणी वसीम अहमद

मुजफ्फरनगर। खतौली 25 अप्रैल से शुरू होने वाले पवित्र माह रमजान को लेकर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने और लॉकडाउन का व सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन न करने को लेकर शांति सम‌िति की बैठक का आयोजन किया गया। धर्मगुरुओं व शहर के जिम्मेदार लोगों से खतौली सीओ आशीष प्रताप सिंह व थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने जानसठ चौराहे पर शारिरिक दूरी बनाकर लोगो से घरों में रहकर ही नमाज पढ़ने के की अपील की है।

सीओ आशीष प्रताप सिंह ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की रमजान के दौरान शहर में शांति, सौहार्द कायम रखने के साथ ही लॉकडाउन का पालन करने और घरों में नमाज पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान रोजा इफ्तारी के कार्यक्रमों का आयोजन न किया जाए।

कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने से संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ जाएगा। ऐसे में सभी निर्देशों का पालन करें। धर्मगुरुओं और मौजूद लोगों ने अधिकारियों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button