Breaking Newsउत्तरप्रदेश

दबंग सभासद ने नगरपालिका में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी के साथ की मारपीट, अपने थाना क्षेत्र से सभासद बताया जा रहा हिस्टीशीटर

पीड़ित स्वास्थ्य अधिकारी पुलिस कार्यवाही की कह रहे बात

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका परिषद् मु0 नगर की बोर्ड बैठक के दौरान उस दमय गहमा गहमी और खासा हंगामा खड़ा हो गया जब नगर पालिका परिषद् में तैनात नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ सभासद प्रवीण पीटर ने न केवल अभद्रता कर डाली बल्कि उनके साथ मार पीट तक की घटना को अंजाम दे डाला।

◆खबर चलते ही खबर का हुआ बड़ा असर, सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बाईट देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है जल्द होगी गिरफ्तारी

खबर वाणी की खबर का हुआ बड़ा असर, खबर वाणी पर प्रमुखता के साथ खबर के चलते ही सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने इस पूरे प्रकरण में बाइट देते हुए बताया कि आरोपी दबंग सभासद सहित एक अन्य भाजपा सभासद पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यहां नगर पालिका परिषद की आज आयोजित हुई बोर्ड मीटिंग के दौरान आउटसोर्सिंग पर 100 सफाई कर्मचारियों के रखे जाने के प्रस्ताव संख्या 484 को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ इसको लेकर हुई बहस के दौरान सभासद प्रवीण पीटर का पारा हाई लेविल पर जा पहुंचा।

जिसके चलते उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ जबरदस्त अभद्रता कर डाली यहीं नही बीच बचाव के दौरान आरोप है की सभासद ने स्वास्थ्य अधिकारी के साथ हाथा पाई तक कर डाली।

हंगामा और शोर गुल होते ही विभागीय अधिकारीयों ने किसी तरह बीच बचाव कराया हालाँकि कुछ देर बाद सभासद प्रवीण पीटर ने अपने किये पर माफ़ी भी मांग ली लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है की वे उक्त सभासद के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही भी करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह सरकारी अधिकारीयों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार न हो सके।

बताया जाता है की अपनी कारगुजारियों के चलते सभासद प्रवीण पीटर खासे चर्चाओं में भी रहते हैं सूत्रों की माने तो प्रवीण पीटर अपने क्षेत्र अंतर्गत थाना शहर कोतवाली के हिस्टीशीटर भी है।

एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशानुसार थाना शहर कोतवाली पुलिस ने उक्त की हिस्टिशीट भी गत वर्ष खोली थी। अब देखना होगा की आखिर नगर स्वास्थ्य अधिकारी उक्त सभासद के खिलाफ किस तरह की कार्यवाही करेंगे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button