कोरोना कहर: देखे वीडियो कैसे 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग एंव जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
जिले के आलाधिकारियों ने चिन्हित जगहों पर मेडिकल एंव जाँच टीम भेजकर की जाँच पड़ताल शुरू

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद में मिले 7 और नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की सूचना से जिला प्रशासन एंव स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है ये 7 केस उन स्थानों से मिले है जहां जिला प्रशासन ने पहले लोक के कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर उन स्थानों को हॉट स्पॉट करते हुए सील कर दिए थे।
दरअसल मामला जनपद मु0 नगर का है जहां आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है जिसके चलते जनपद में आज दो थाना क्षेत्रों खतौली और पुरकाजी में 7 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिसके चलते जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पहले हॉट स्पॉट किये गए स्थानों खतौली और पुरकाजी से मिले है जिन्हें मिलाकर अब जनपद मु0 नगर में कोरोना के मरीजो की संख्या 14 हो गईं है।
हालांकि जिला प्रशासन आज मिले नए केसों में संख्य 10 बता रहा है लेकिन उनमे 3 को अभी भी संदिग्ध मानकर चला रहा है लिहाजा आज जो केस मिले है वे 7 बताये जा रहे है अगर पूर्व में मिले केसों की बात करें तो यह संख्या 7 थी जो अब बढ़कर 14 हो गई है। जब इस सम्बन्ध में ऐ डी एम प्रशासन अमित कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की आज हमे जो सी एम ओ से रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसमे जनपद में कोरोना पॉजिटीव की संख्या 10 बताई गई है लेकिन उनमे 3 अभी भी संदिग्ध है लिहाजा अभी 7 की पुष्टि की गई है उन्होंने बताया की जो हमारे पहले से हॉट स्पॉट चिन्हित क्षेत्र थे जिंनमे खतौली और पुरकाजी से आज ये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं अब यह रिपोर्ट आने के बाद इन घटना स्थलों पर मेडिकल टीमे भेजकर इन्हें कोरोनटाइन् करके इन्हें आइसोलेशन वार्डों में भेजा जा रहा है।