Breaking Newsउत्तरप्रदेश

बाजार वालों को अभी अपनी अपनी दुकान खोलने के लिए करना होगा डीएम के फैसले का इंतजार

मुज़फ्फरनगर जिले में बाजार अभी बंद ही रहेंगे :- जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे

खबर वाणी वसीम अहमद

मुजफ्फरनगर। गौरतब है की विगत देर रात केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने हॉट स्पॉट इलाकों को छोड़कर देश में कुछ शर्ते के आधार पर गैर ज़रूरी सामान की दुकाने भी खोलने की मंजूरी दी थी लेकिन हाल ही में आज के दिन केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अपने कल के आदेश में तत्काल प्रभाव से संशोधन करते हुए दोबारा कुछ गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें कहा गया कि सैलून,रेस्तरां और नाई की दुकानें इसके दायरे में नहीं आते और इन्हें खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के इन आदेशों के बाद मुजफ्फरनगर में भी हलचल सी मच गई थी। कि अब यहाँ भी बाज़ार खुल जायेंगे,लेकिन यह पर ऐसा नहीं होगा। इसलिए अभी मुजफ्फरनगर में बाज़ार नहीं खुलने की अनुमति नही है,यहाँ जिला प्रशासन अभी प्रदेश सरकार के फैसले का इन्तजार कर रहा है,अग्रिम आदेशानुसार ही कोई संतोषजनक निर्णय लिया जायेगा। ज्ञात रहे कि मुजफ्फरनगर में हाल ही में भी आज 5 कोरोना संक्रमित मिल जाने के बाद जिला रेडजोन की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है यह वैसे भो आज ही मीरापुर और कवाल को सील कर दिया गया है |उधर सिसौली समेत खतौली,पुरकाजी,शेरनगर व किदवई नगर पहले से हॉट स्पॉट केंद्र बन गए है जिनको सील किया हुआ है। जाहिर है कि जिले में अभी किसी भी प्रकार की छूट की सम्भावना दिख भी नहीं रही है

उधर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन केन्द्रीय गृह मंत्रालय की जारी गाइड लाइन के बाद भी प्रदेश सरकार के इस मुद्दे पर अग्रिम आदेशो की प्रतीक्षा कर रहा है,जैसे ही प्रदेश सरकार से कोई आदेश मिल जाएगा तभी जनपद में बाज़ार खुल खुलवाने पर फैसला लिया जायेगा।

उधर जानकारी मिली है की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने दवा बाजार जिला परिषद मार्केट को भी सप्ताह में 4 दिन खोलने का आदेश जारी किया है।बताया कि यह आदेश सोमवार से लागू होगा। जिला परिषद मार्केट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को ही खुलेगी। मार्केट मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को पूरी तरह से बंद रहेगी । जिलाधिकारी ने बताया कि इन चार दिनों में बाज़ार दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक ही खुलेंगे। और अग्रिम आदेशों के अनुसार कोई निर्णय लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button