Breaking Newsउत्तरप्रदेश

जिले के आलाधिकारी सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था का कर रहें हैं निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को अर्धसैनिक बल भी तैनात

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। अयोध्य में श्री राम जन्म भूमि पूजन एंव शिलान्यास को लेकर जनपद मुजफ्फरनगर में सुबह से ही जिले के आलाधिकारी घूम रहें है सड़कों पर, ले रहें है पल पल जानकारी साथ ही साथ ड्रोन कैमरों और सी सी टीवी से भी शहर पर रखी जा रही है नजर , शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर थाना वार प्रभारी अपने -अपने क्षेत्रों में पैदल गस्त कर रहे है।

 

दरअसल मामला जनपद मु0 नगर का है जहां आज अयोध्य में हो रहे पूजन कार्य को लेकर जिले के आलाधिकारी भी आज अलर्ट मोड़ पर है जिसके चलते जिलाधिकारी सैल्वा कुमारी जै0 एवं एस एस पी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में साम्प्रदायिक सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण व् पैदल गस्त/मार्च किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जनपद के मुख्यतः चौराहों एवं स्थानों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड आदि जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल की मय दंगा-नियत्रंण उपकरणों के साथ तैनाती की गई है।

जनपद के आलाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान डियूटी प्वाईंटस पर नियुक्त पुलिस बल को जनपद में जाम की स्थिति न उत्पन्न होने देने तथा बैरियर लगा कर सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ जिले के आलाधिकारियों द्वारा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द करने के उद्देश्य से ड्रोन कैमरे से भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

शहर भर में एस एस पी द्वारा तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहे, असमाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करें, दंगा-उपकरणों को साथ रखे तथा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखे।

जनपद की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एस एस पी अभिषेक यादव, एस पी सिटी सतपाल अंतिल ऐ डी एम प्रशासन अमित सिंह , नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार , सहित सीओ नई मंडी एंव सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने भारी फोर्स एंव अर्धसैनिक बलों के साथ लिया।

Related Articles

Back to top button