Breaking Newsउत्तरप्रदेश

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में द्वीप प्रज्जवलित, माल्यार्पण कर सजीव प्रसारण जिला मुख्यालय, कुकड़ा मंडी स्थित बैंकट हॉल पर दिखाया गया

केंद्र सरकार द्वारा 8 वर्षों में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए अभूतपूर्व कार्य -: सांसद संजीव बालियान

खबर वाणी संवाददाता

मुजफ्फरनगर।  शिमला में आयोजित प्रधानमंत्री भारत सरकार, नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद तथा पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के भारी संख्या में लाभार्थीगण जनप्रतिनिधिगण व जन सामान्य ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखा एवं सुना। इस दौरान जनपद स्तर पर कूकड़ा मंडी के स्थित वेंकट हाल के परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार/सांसद मुजफ्फरनगर ने प्रतिभाग किया एवं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से देखा एवं सुना।

इस दौरान सांसद पीएम आवास योजना ग्रामीण व शहरी, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम उज्जवला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पीएम स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, पीएम गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मण भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, पीएम मुद्रा योजना, सीएम आवास योजना तथा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति/प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस दौरान शिमला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद मुजफ्फरनगर के 2 लाख 39 हजार किसानों के खाते में 47 करोड़ 80 लाख लगभग धनराशि किसान सम्मान निधि के रूप में ऑनलाइन माध्यम से हस्तांतरित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम से पूर्व संजीव कुमार बालियान केंद्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा विगत 8 वर्षों में की गई उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विगत 8 वर्षों में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद का निर्माण कराया गया। कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिमाह 4000 की सहायता राशि दी जा रही है।

किसानों की सुविधा हेतु खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई, जनपद में किसान कल्याण केंद्र, मृदा परीक्षण लैब का निर्माण कराया गया, बेसिक शिक्षा के स्कूलों में फर्नीचर, कायाकल्प योजना के अंतर्गत कायाकल्प व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया, निर्माणाधीन है। गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जनपद में 471089 , लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया, मनरेगा योजना के अंतर्गत जनपद में तालाबों को खुदवाकर जल संरक्षण के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की गई, युवाओं के सपनों एवं महिलाओं के संकल्प को साकार करने के लिए विभिन्न कार्य किए गए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विगत 8 वर्षों में किसानों, नौजवानों, युवाओं, महिलाओं के उत्थान हेतु अनेक कार्य किए हैं। कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने ने माननीय डॉ० संजीव बालियान को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण, लाभार्थीगण व भारी संख्या में जनसामान्य मौजूद रहे।

• भारी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनप्रतिनिधियों व जन सामान्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखा व सुना गया है…

•प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के खाते में 11वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया है…

• जनपद मुजफ्फरनगर के 2 लाख 39 हजार किसानों के खाते में 47 करोड़ 80लाख की धनराशि 11वीं किस्त के रूप में भेजी गई…

• कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को चाबी दी गई एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए गए…

• स्वीकृति/प्रमाण पत्र कार्यक्रम में सांसद संजीव बालियान ने केंद्र सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां गिनाई है।…

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button