रोलिंग मिल में चल रही भट्टी में अचानक हुआ विस्फोट लगी भयंकर आग, बाल बाल बचे कई मजदूर
दमकल विभाग की कई गाड़ियो ने घंटो बाद कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद में लोक डाऊन के दौरान शहर के मेरठ रोड पर स्थित एक रोलिंग मिल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सुबह सवेरे रोलिंग मिल में लोहा गलाने वाली भट्टी में अचानक विस्फोट हो गया विस्फोट के चलते वहां पड़े लोहा में मिश्रित रबर, ऑयल पार्ट्स आदि में अचानक भयंकर आग लग गई जिससे कई मजदूर बाल बाल बच गए और रोलिंग मिल में अफरातफरी फैल गई, आग लगने की सूचना फैक्ट्री मालिकों सहित दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को भी दी गई जिस पर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मोके पर पहुंची और घन्टो के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका,

दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मेरठ रोड पर स्थित सर्वोत्तम रोलिंग मिल का है जहां रात भर चली भट्टी ( लोहा गलाकर इंगट बनाने वाली) भट्टी में अचानक विस्फोट हो गया विस्फोट के बाद जैसे ही लोहे का लावा भट्टी से बाहर निकलकर वहां पड़े लोहे के अन्य कबाड़ जैसे वाहनों के गियर बॉक्स, लोहा में लगी रबर और ऑयल पार्ट्स में गिरा तभी अचानक वहां भयंकर आग लग गई जिसकी चपेट में आने से कई मजदूर बाल- बाल बच गए।

उधर आग लगने से फैक्ट्री में अफरातफरी फैल गई जिसके चलते कर्मचारियों ने घटना की सूचना मालिकों सहित स्थानीय पुलिस एंव दमकल विभाग को भी दे दी आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मोके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुँच गई और आग बुझाने का प्रयास किया।

अगर दमकल विभाग के अधिकारीयों की माने तो रोलिंग मिल में पानी की सुविधा न मिलने के कारण दमकल विभाग को आग बुझाने के लिए वेदांता फ़ार्म हॉउस से पानी लाना पड़ा तथा कई घन्टों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
यहां पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी रमाशंकर तिवारी ने बताया की मेरठ रोड पर स्थित सर्वोत्तम रोलिंग मिल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसे मोके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका है आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है जबकि किसी तरह की जान माल को कोई नुकसान नही हुआ है रोलिंग मिल और इंगट भट्टी चलाने की परमिशन हुई है या नही उसकी भी जाँच की जायेगी।