खबर वाणी की खबर का बड़ा असर, औरैया हादसे में 2 थानाध्यक्ष सस्पेंड, ADG, IG और SSP से जवाब तलब
खबर वाणी ने सरकार से पूछे थे सुलगते सवाल

खबर वाणी ब्यूरो
औरैया। मजदूरों के साथ हुये हादसे मामले में खबर वाणी की खबर का बड़ा असर हुआ है, खबरवाणी ने सरकार से कुछ सवाल पूछे थे और सुझाव दिये थे जिसके बाद उन सवालों पर योगी सरकार ने एक्शन भी लिया और सुझावों पर अमल भी किया।
खबरवाणी ने पूछे थे ये सवाल और सुझाव
इन सवालों पर योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाही करते हुये आदेश दिए हैं कि लापरवाही को लेकर बॉर्डर के दोनों थानाध्यक्षों को तत्काल निलंबित करें और प्रभारी सीओ को कठोर चेतावनी दी जाए. सीएम के आदेशों के बाद फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी और मथुरा के कोसीकलां थाना प्रभारी भी सस्पेंड कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने CO को कठोर चेतावनी देने के साथ ही आगरा के ADG, IG और मथुरा के SSP और अपर पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।
आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात-शनिवार तड़के औरैया में मजदूर पैदल अपने अपने घर के लिये जा रहे थे तभी वहां खड़े डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें 24 मजदूरों की मौत और 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद योगी सरकार ने 24*7 हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है।
हेल्पलाइन नंबर है- 9454402897, 9415714721 और लैंड लाइन-05683-249660
इसके साथ ही योगी सरकार की तरफ से हादसों में मृत और घायल मरीजों की सूजी भी जारी की है।
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार रूपये का किया मुआवजे का ऐलान
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताते हुये मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, व घायलों को 50-50 हजार रूपये मुआवजे का ऐलान किया।
सीएम ने प्रवासियों से कि गुजारिश असुरक्षित वाहनों से न चलें
मुख्यमंत्री ने एक बार फिस प्रवासी मजदूरों से विनम्र निवेदन किया है कि पैदल या असुरक्षित वाहनों से घर ना जायें। सरकार द्वारा बॉर्डर के हर जिले में 200 बस जिलाधिकारी के निवर्तन पर रखने का आदेश पहले ही दे रखा है. साथ ही श्रमिकों को बस से भेजने के लिए धनराशि भी स्वीकृत की है. सीएम ने सभी डीएम को फिर से निर्देश दिया है कि इन आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
इसके अलावा सीएम ने दोनों ट्रकों को जब्त करने का आदेश दिया है. सीएम ने कहा है कि ट्रक मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।