Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

पैसे लेते हुए सोशल मीडिया पर दरोगा का वीडियो हुआ वायरल, SSP ने दरोगा को किया निलंबित

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र के नेहरू गार्डन चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चौकी इंचार्ज नेहरू गार्डन उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह संपत्ति विवाद में पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि बृहस्पतिवार दोपहर करीब 3:00 बजे सोशल मीडिया पर नेहरू गार्डन चौकी का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था।

इस मामले में खबर वाणी न्यूज़ ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें मेरठ आईजी रेंज ने गाजियाबाद पुलिस से पूरे प्रकरण से अवगत कराने और उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए थे, जिसके चलते गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नेहरू गार्डन चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन को सौंप दी गई है।

सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो प्रकरण में फ़िलहाल चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पूरे प्रकरण में मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Related Articles

Back to top button